<p style="text-align: justify;"><strong>Who Is Charles Sobhraj :</strong> नेपाल की शीर्ष अदालत ने बुधवार को चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दे दिया है. 1970 के दशक में चार्ल्स शोभराज ने एशियाई देशों में कई हत्याओं को अंजाम दिया था. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि 78 वर्षीय शोभराज, जो दो उत्तरी अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में 2003 से नेपाल की जेल में था, को स्वास्थ्य के आधार पर रिहा किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">अर्मांडो गोंसाल्वेस को आज भी छह अप्रैल, 1986 की वह शाम याद है जब मुंबई अपराध शाखा के तत्कालीन निरीक्षक मधुकर झेंडे ने ‘बिकिनी किलर’ चार्ल्स शोभराज को पकड़ने के लिए उस पर बंदूक तान दी थी, जो गोवा में पोरवोरिम के एक रेस्तरां में उनके बगल वाली मेज पर बैठा था. इस घटना के वक्त सब कुछ सामान्य था और कोकेरियो रेस्तरां ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था. स्थानीय व्यवसायी अर्मांडो ने उस समय की यादें ‘पीटीआई-भाषा’ से साझा कीं, जब शोभराज को मुंबई अपराध शाखा की टीम ने गोवा में गिरफ्तार किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्थानीय व्यवसायी अर्मांडो ने क्या कहा </strong></p> <p style="text-align: justify;">अर्मांडो ने बताया, ‘‘रेस्तरां के दूसरी तरफ शादी का कार्यक्रम चल रहा था. घटना के वक्त मैं अपने दोस्त ऑस्पिसियो रोड्रिग्स के साथ खाना खा रहा था. एक पल के लिए मुझे लगा कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो.’’ इस घटना के 36 साल बाद भी उक्त रेस्तरां का संचालन जारी है और आज भी यह शोभराज की गिरफ्तारी वाले स्थान के तौर पर मशहूर है. रेस्तरां प्रबंधन ने एक कोने में शोभराज की प्रतिमा लगा दी है, जो पर्यटकों और आगंतुकों के लिए ‘सेल्फी प्वाइंट’ बन गया है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को ‘बिकिनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी ‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज को उसकी सेहत के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया. फ्रांसीसी पिता और वियतनामी मां का बेटा शोभराज हत्या के आरोप में वर्ष 2003 से उम्रकैद की सजा काट रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्यटकों को अपने जाल में फंसाता था बिकिनी किलर</strong></p> <p style="text-align: justify;">शोभराज वर्ष 1972 से 76 के दौरान ज्यादातर एशिया आने वाले पश्चिमी देशों के पर्यटकों को अपने जाल में फंसाता था और बाद में उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर देता था. उसने जिन लोगों की हत्या की थी उनमें से दो महिलाओं के शव केवल बिकिनी में मिले थे. शातिर तरीके से लोगों को धोखा देने और छल करने के अपने कृत्य के कारण शोभराज ‘बिकिनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिकिनी किलर कैसे पकड़ा गया </strong></p> <p style="text-align: justify;">अर्मांडो ने 1986 की घटना को याद करते हुए बताया कि एक विदेशी नागरिक डेविड हॉल उनके बगल में एक मेज पर बैठा था और कुछ देर बाद शोभराज उसके पास आकर बैठ गया था. डेविड हॉल को बाद में एक मादक पदार्थ तस्कर के रूप में पहचाना गया था. उन्होंने बताया, ‘‘हममें से कोई नहीं जानता था कि असल में क्या हो रहा है. कुछ पलों के लिए मुझे लगा कि यह किसी फिल्म की शूटिंग है. हमें बाद में घटना की गंभीरता का एहसास हुआ.’’</p> <p style="text-align: justify;">चश्मदीद अर्मांडो ने बताया कि शोभराज और उसके साथी ने बिना लड़े ही हार मान ली थी, लेकिन पुलिस कोई मौका नहीं देना चाहती थी इसलिए उसे कुर्सी से बांधने के लिए रस्सी तलाशने लगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्त के साथ रसोई में गया और एक रस्सी लाया, जिससे शोभराज को बांधा गया. बाद में, पुलिस उसे एक कार से पोरवोरिम से छह किलोमीटर दूर मापुसा शहर ले गई.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े : <a title="COVID 19: 'खत्म नहीं हुआ है कोरोना'- हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, जीनोम सीक्वेंसिंग, टेस्टिंग और मास्क पर कही ये बात" href="https://ift.tt/6BvoHDP" target="_self">COVID 19: 'खत्म नहीं हुआ है कोरोना'- हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, जीनोम सीक्वेंसिंग, टेस्टिंग और मास्क पर कही ये बात</a></strong></p>
from india https://ift.tt/s3PzkEi
via
0 Comments