<p style="text-align: justify;"><strong>Patna Bomb Hoax:</strong> बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बम होने की खबर से हड़कंप का माहौल पैदा हो गया. पटना जंक्शन (Patna Station) पर बम के होने की सूचना मिली जिसके बाद 2 घंटे की जांच के बाद इसे एक अफवाह करार दिया. दरअसल, पटना पुलिस को एक शख्स ने कॉल कर स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉलर ने 112 नबंर पर फोन कर पुलिस को बताया कि स्टेशन पर तीन अलग-अलग जगह बम रखा है. पटना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे के अधिकारी को सूचना दी और अलर्ट मोड में आ गए. पुलिस ने स्टेशन पर पहुंच तलाशी अभियान चलाना और एक-एक कोने की जांच की. पटना जंक्शन पर डॉग स्क्वॉयड (<span class="Y2IQFc" lang="en">Dog Squad</span>) को भी लाया गया और 2 घंटे तक तलाशी चली. पुलिस की टीम को स्टेशन पर किसी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान या बम नहीं मिला.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Reports of bomb being planted a Patna Junction create chaos, probe on<br /><br />Read <a href="https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI</a> Story | <a href="https://ift.tt/TmJWiZd href="https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Bihar</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/PatnaRailwayStation?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PatnaRailwayStation</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BombThreat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BombThreat</a> <a href="https://t.co/oa0qAgrmgY">pic.twitter.com/oa0qAgrmgY</a></p> — ANI Digital (@ani_digital) <a href="https://twitter.com/ani_digital/status/1604939138368958464?ref_src=twsrc%5Etfw">December 19, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने कॉलर को लिया हिरासत में</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस की टीम ने स्टेशन के अलावा ट्रेनों के अंदर भी जांच की. वहीं, रेल डीआईजी ने बिहार के सभी बड़े स्टेशनों पर भी जांच के आदेश दे दिए. हालांकि, कुछ समय बाद रेलवे प्रशासन ने बम की होने की खबर को एक अफवाह बताया. पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को भी ढूढंने का प्रयास किया जिसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स मानसिक तौर से बीमार है. कॉलर की पहचान कदमकुआं के पीरमुहानी के रहने वाले अमित के रूप में हुई. अमित के परिजनों ने बताया कि वो मानसिक रूप से बीमार है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-China Faceoff: LAC पर टेंशन के बीच बॉर्डर एरिया में तेजी से सड़कें बना रहा भारत, जानें स्टेटस" href="https://ift.tt/eCYgwdH" target="_self">India-China Faceoff: LAC पर टेंशन के बीच बॉर्डर एरिया में तेजी से सड़कें बना रहा भारत, जानें स्टेटस</a></strong></p>
from india https://ift.tt/XNIqmT0
via
0 Comments