<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update In India:</strong> देशभर में मौसम में बदलाव जारी है. एक तरफ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है तो दक्षिण के राज्यों में बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश की संभावना है. चक्रवाती हवाओं का तमिलनाडु और उसके पास के इलाकों में बना हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी राज्यों का मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका असर शुक्रवार यानी आज से देश के उत्तरी राज्यों पर पड़ेगा. आज मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट हो रही है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और बिहार जैसे भारत के कई राज्यों में हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे तापमान में और ज्यादा गिरावट देखी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मौसम का ट्रिपल अटैक </strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा. लोगों को बर्फबारी, बारिश और ठंड का का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ी राज्यों में लोगों की मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तापमान में गिरावट </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, उत्तर और मध्य भारत में 6-7 नवंबर से ठंड बढ़ेगी. 8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. तमिलनाडु और आसपास के राज्यों में बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल में ऑरेंज अलर्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग (IMD) ने केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए भी बीते दिन 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था. ऑरेंज अलर्ट 6 सेमी से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश का संकेत देता है. आज भी पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश (24 घंटों में 12-20 सेंटीमीटर) होने की संभावना है. केरल में पूर्वोत्तर मानसून सक्रिय है और इसका असर केरल और लक्षद्वीप में कुछ इलाकों में दिख रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजधानी में प्रदूषण</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बदल गई है. दिल्ली और आस-पास के लोगों ने कई स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करना शुरू कर दिया है. इसमें सांस लेने में कठिनाई, नाक बहना, गले में खराश, खुजली और आंखों में पानी आना शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसा में तलाशी अभियान खत्म, मरने वालों की संख्या 135, अबतक 9 गिरफ्तार" href="https://ift.tt/tiJbKRf" target="_self">Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसा में तलाशी अभियान खत्म, मरने वालों की संख्या 135, अबतक 9 गिरफ्तार</a></strong></p>
from india https://ift.tt/LN78a3t
via
0 Comments