About Me

header ads

MCD Election 2022: अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला करने वाले शख्स को बीजेपी ने एमसीडी में टिकट दिया

<p style="text-align: justify;"><strong>MCD Election 2022: </strong>इसी साल मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल के घर के बाहर गेट और सीसीटीवी कैमरों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. इस मामले में भाजयुमो के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था. इन 8 कार्यकर्ताओं में से एक 27 वर्षीय प्रदीप तिवारी थे. अब प्रदीप तिवारी को बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम में पार्षदी का टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ के आरोपी को टिकट दिए जाने पर बीजेपी की आलोचना की है. आप ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि "बीजेपी गुंडे पैदा करती है और गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करने के लिए उनका सम्मान करती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आप झूठों की पार्टी- तिवारी</strong><br />दिल्ली के एमसीडी के आगामी चुनावों के लिए प्रदीप तिवारी को रमेश नगर वार्ड से टिकट मिला है. तिवारी ने कहा, 'आप झूठों और फांसीवादियों की पार्टी है, जो झूठ फैलाने के लिए जानी जाती है. लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उसके कारण वे मुझे गुंडा कह रहे हैं. विरोध में तोड़फोड़ नहीं था बल्कि यह एक राजनीतिक विरोध था. हिंदू समाज के लिए मेरा प्यार और लड़ाई जारी रहेगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>झुग्गी में रहने वाले को टिकट दिया&nbsp;</strong><br />तिवारी ने कहा, "पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 'अंत्योदय' में विश्वास करते थे और उनका उद्देश्य देश में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना था. मैं झुग्गी से आने वाला एक अंतिम व्यक्ति हूं. पीएम मोदी भी गरीब पृष्ठभूमि से उठे हैं. इसी तरह, मुझ झुग्गी में रहने वाले को टिकट दिया गया है." प्रदीप तिवारी बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतारे गए सबसे युवा उम्मीदवार हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, बॉलीवुड फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद भाजयुमो नेता तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास के मुख्य द्वार को लाल रंग से रंग दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस के बात करते हुए तिवारी ने कहा, &nbsp;"विरोध&hellip;, धरना प्रदर्शन और हिंदू समाज के लिए लड़ाई आगे आने वाले समय में भी जारी रहेगी&hellip; समाज के खिलाफ जहां कहीं भी गलत होगा वहां प्रदीप तिवारी खड़ा मिलेगा जनता के साथ."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के पहले चरण के 788 उम्मीदवारों में से 167 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले" href="https://ift.tt/Z10qgmX" target="_self">Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के पहले चरण के 788 उम्मीदवारों में से 167 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले</a></strong></p>

from india https://ift.tt/01SRDjl
via

Post a Comment

0 Comments