<p style="text-align: justify;"><strong>KCR Vs BJP:</strong> तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है और आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी की तरफ से रिश्वत दी गई. केसीआर ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने अब तक 8 सरकारें गिराईं हैं और उनकी योजना 4 अन्य सरकारें गिराने की है.</p> <p style="text-align: justify;">केसीआर का कहना है कि बीजेपी की 24 लोगों की एक टीम विभिन्न राज्यों में विधायकों के अवैध शिकार और चुनी हुई सरकारों पर बुलडोजर चलाने पर काम कर रही है. केसीआर ने न्यायपालिका से अपील की है कि तेलंगाना के विधायकों के अवैध शिकार का मामला सिर्फ इस राज्य तक सीमित नहीं है, इसके अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KCR बनाम बीजेपी- 10 बड़े अपडेट </strong></p> <ol> <li>केसीआर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के चार विधायकों को पेश करते हुए बीजेपी पर उन्हें खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया. केसीआर ने दावा किया कि उनके पास एक घंटे से ज्यादा समय के कैमरे के फुटेज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पांच मिनट का वीडियो भी चलाया.</li> <li>वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है. वीडियो तेलंगाना के एक फार्महाउस से सामने आया है. राज्य में एक उपचुनाव से पहले इस वीडियो ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है और राज्य से राष्ट्र मुद्दा बनता नजर आ रहा है.</li> <li>केसीआर ने कहा कि वीडियो इस बात का सबूत है कि फार्महाउस पर अवैध तरीके से विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही थी. दावा है कि वीडियो में 20 बार अमित शाह और तीन बार पीएम मोदी का जिक्र किया गया है.</li> <li>विधायक खरीद फरोख्त मामले में मुख्यमंत्री के आरोपों के बावजूद बीजेपी या पार्टी के किसी अन्य नेता का शामिल होने का आरोप अभी तक साबित नहीं हुआ है. </li> <li>न्यायपालिका से देश को बचाने का अनुरोध करते हुए, केसीआर ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट को विपक्षी नेताओं का वीडियो भेजेंगे. भाजपा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है.</li> <li>बीजेपी ने आरोपों से इनकार करते हुए घोषणा की कि वे किराए के अभिनेताओं के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग का मंचन कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की खिंचाई करते हुए कहा कि यह फार्म हाउस परिवार के भीतर व्याप्त दहशत के स्तर को दर्शाता है.</li> <li>राव ने दो दिन पहले एक रैली में कहा था कि दिल्ली के कुछ दलाल तेलंगाना के स्वाभिमान को चुनौती देने आए थे... ऑपरेशन लोटस".</li> <li>मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक व्यापारी भी था. रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंदा कुमार और सिंह्याजी स्वामी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.</li> <li>2 नवंबर को तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रामचंद्र भारती और नंद कुमार, दोनों भाजपा के हैं. इन्होंने उनसे मुलाकात की और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की.</li> <li>शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर वे अनुपालन करने में विफल रहे, तो उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों जैसे केंद्रीय जांच ब्यूरो के माध्यम से आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे. </li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गुजरात में सियासी सरगर्मियां तेज! AAP सीएम उम्मीदवार का करेगी एलान, राहुल भी कर सकते हैं चुनावी राज्य का दौरा" href="https://ift.tt/DRv3uKm" target="_self">गुजरात में सियासी सरगर्मियां तेज! AAP सीएम उम्मीदवार का करेगी एलान, राहुल भी कर सकते हैं चुनावी राज्य का दौरा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Ayx89cL
via
0 Comments