<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Election 2022: </strong><a title="गुजरात विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/MKXoSav" data-type="interlinkingkeywords">गुजरात विधानसभा चुनाव</a> 2022 के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होने हैं. लेकिन, मतदान से एक दिन पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस में एक वीडियो को लेकर युद्ध छिड़ गया है. दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अब इस वीडियो को लेकर एक दूसरे पर हमलावर हैं. दरअसल, बुधवार को बीजेपी ने पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं के अपत्तिजनक बयानों का वीडियो जारी किया था. इसके जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी के पहले के विवादास्पद बयानों का एक वीडियो शेयर किया. </p> <p style="text-align: justify;">गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Ntpzjch" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के बारे में 'रावण' का संदर्भ देते हुए टिप्पणी की थी. खरगे की इस टिप्पणी के बार से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Unable to take the heat of Gujarat election, pushed to the fringe, Congress national president Mallikarjun Kharge loses control over his words, calls Prime Minister Narendra Modi “Ravan”.<br /><br />From “Maut ka Saudagar” to “Ravan”, Congress continues to insult Gujarat and it’s son… <a href="https://t.co/je5lkU4HBw">pic.twitter.com/je5lkU4HBw</a></p> — Amit Malviya (@amitmalviya) <a href="https://twitter.com/amitmalviya/status/1597447832398663683?ref_src=twsrc%5Etfw">November 29, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था खरगे का बयान?</strong><br />गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. दरअसल, बीजेपी द्वारा नगर निगम और विधानसभा तक के चुनावों में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खरगे ने कहा था, "मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो."</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "वह छोड़कर चले गए नगर निगम चुनाव, एमएलए चुनाव... एमपी चुनाव... क्योंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर समय अपनी ही बात करते रहते हैं. आप किसी की मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखना.. एमपी चुनाव में भी तुम्हारी सूरत... हर जगह... कुतने हैं भाई.. क्या रावण के जैसे सौ मुख हैं. क्या है? समझ नहीं आता मुझे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने किया ट्वीट</strong><br />मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मोदी जी को जब-जब दी गाली, हुई कांग्रेस की झोली ख़ाली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Gujarat Election 2022: पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग कल, 788 उम्मीदवार मैदान में | 10 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/i0HjMeI" target="_self">Gujarat Election 2022: पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग कल, 788 उम्मीदवार मैदान में | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> </strong></p>
from india https://ift.tt/ik1Hw79
via
0 Comments