<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News: </strong>छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक जंगल में मंगलवार को आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. उसके शव के पास से एक बन्दूक भी बरामद की गई है. उसकी मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि मृतक नक्सली का नाम देवा उर्फ तिर्री मडकामी है.उसका शव कुआकोंडा पुलिस थाने के तहत भुसारस घाटी के पास जियाकोर्टा जंगल में मिला था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि तिर्री मडकामी नक्सली संबंधित नौ घटनाओं में वांछित था और उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था.अधिकारी ने कहा कि नक्सली के शव के पास से एक हथियार, एक बैग और पानी की एक बोतल बरामद की गई है. आईजी ने बताया कि तिर्री मड़कामी एक माओवादी था, जो कि कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था, जिसने कई बड़े हमलों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, संगठन कई महीनों से अंदरूनी कलह और भर्ती संकट झेल रहा है, </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चलेगा</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर जियाकोर्टा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 230वीं बटालियन और पुलिस की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मृतक की पहचान तिर्री मडकामी के रूप में हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि नक्सली समूह के भीतर आपसी कलह या तिर्री मडकामी की जनविरोधी गतिविधियां उसकी मौत का कारण हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Morbi Bridge Collapse: हादसे के दिन जारी किए गए थे 3165 टिकट, टूटे थे लंगर पिन और ढीले थे बोल्ट, जांच रिपोर्ट में हुए कई और खुलासे" href="https://ift.tt/ntmL9DZ" target="_self">Morbi Bridge Collapse: हादसे के दिन जारी किए गए थे 3165 टिकट, टूटे थे लंगर पिन और ढीले थे बोल्ट, जांच रिपोर्ट में हुए कई और खुलासे</a></strong></p>
from india https://ift.tt/e4uMzjU
via
0 Comments