About Me

header ads

Breaking News Live: पराली की धुएं से दिल्ली की हवा में घुला जहर, दिल्ली में MCD चुनाव से पहले आज पीएम मोदी झुग्गी बस्ती वालों को देंगे तोहफा

<p><strong>Breaking News Live Updates 2nd November' 2022:&nbsp;</strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौपेंगे. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज शाम 4:30 पर एक कार्यक्रम आयोजित होगा. पीएम मोदी इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत कालकाजी में बने 3024 नए फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे.&nbsp;</p> <p><strong>मोरबी पुल घटना में आरोपियों को...</strong></p> <p>गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए ओरेवा ग्रुप के दो मैनेजर समेत चार आरोपियों को एक स्थानीय कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है. सरकारी अभियोजक एच एस पांचाल ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम जे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने पुल के टूटने की घटना के सिलसिले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुल के टूटने की घटना में 135 लोगों की जान चली गई है जिसके बाद अब आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p> <p><strong>ट्विटर पर ब्लू टिक वालों को...</strong></p> <p>ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एक तरफ जहां एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित टॉप तीन अधिकारियों की कम्पनी से छुट्टी कर दी तो वहीं अब उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को झटका दिया है. ऐसे यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे. अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर माह लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी. लेकिन इस शुल्क के बारे में सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया और शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है.&nbsp;</p> <p><strong>दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर...</strong></p> <p>दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार को &lsquo;गंभीर&rsquo; श्रेणी में रही. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह 374 दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार शाम चार बजे AQI 424 दर्ज हुआ जो 26 दिसंबर, 2021 (459) के बाद सबसे खराब है. दूसरी ओर सोमवार रात आठ बजे एक्यूआई 361 (बहुत खराब) था. सफर के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 6:15 मिनट पर एक्यूआई 374 रहा.</p> <p>&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/ByrHpx5
via

Post a Comment

0 Comments