<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Assembly Elections 2022:</strong> <a title="गुजरात विधानसभा चुनाव" href="https://ift.tt/OkQHBlf" data-type="interlinkingkeywords">गुजरात विधानसभा चुनाव</a> के प्रचार का ये आखिरी चरण चल रहा है. यहां पर 1 और 5 दिसंबर को मतदान होने वाला है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/OXDPVCZ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल रविवार को गुजरात के सूरत में प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को सूरत में मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेता जगदीश पटेल ने कहा कि हवाई अड्डे से रैली स्थल तक 25 किलोमीटर के रोड-शो के बाद मोदी सूरत के मोटा वराछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का भरूच के नेतरंग और खेड़ा जिले में तीन रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के गढ़ में केरजरीवाल की रैली</strong></p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल सूरत के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जो लंबे समय तक बीजेपी का गढ़ रहा है. वह कपड़ा उद्योग के नेताओं के साथ-साथ रत्न कारीगरों के साथ बैठकें करेंगे और योगी चौक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आप के प्रदेश महासचिव मनोज सोरथिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कतारगाम में रोड शो भी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूरत में जीत का आप ने किया दावा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोरथिया ने दावा किया, ‘‘गुजरात में सूरत आज आप का केंद्र बन गया है. सूरत नगर निगम आज गुजरात का सबसे बड़ा नगर निकाय है. हमारे आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, आप सूरत की सभी 12 सीट पर बीजेपी से अधिक वोट प्रतिशत के साथ आगे है.’’ उन्होंने कहा कि कपड़ा और हीरा उद्योग से जुड़े लोग आप का समर्थन कर रहे हैं. आप ने कतारगाम से अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेताओं अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय को वराछा रोड और ओलपाड से मैदान में उतारा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="गुजरात में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पैरामिलिट्री जवानों ने AK-56 से दो साथियों की ली जान, झड़प में कई घायल" href="https://ift.tt/pn3h17W" target="_self">गुजरात में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पैरामिलिट्री जवानों ने AK-56 से दो साथियों की ली जान, झड़प में कई घायल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/inTtpjo
via
0 Comments