About Me

header ads

Morbi Bridge Collapse: पुल गिरने के हादसे को गुजरात के गृहमंत्री ने बताया दुखद, सीएम ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

<p style="text-align: justify;"><strong>Morbi Bridge Collapse: </strong>गुजरात के मोरबी में रविवार को माच्छू नदी पर एक केबल पुल के गिरने से अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य के मंत्री बृजेश मेरजा ने की पुष्टि की है और वे स्वयं घटना स्थल पर मौजूद हैं. इस हादसे की खबर सुनते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए और ट्वीट कर अपनी गहरी संवेदना जताई. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, "मैं आज अपने सभी आगामी कार्यक्रमों को रद्द करके मोरबी के लिए रवाना हो रहा हूं. स्थिति की खुद निगरानी करुंगा और घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति देखूंगा."</p> <p style="text-align: justify;">करीब शाम करीब साढ़े छह बजे खबर मिली कि पुल ढह गया, जिसके बाद बचाव अभियान चलाने के लिए अधिकारियों और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. हादसे पर राष्ट्रपति <a title="द्रौपदी मुर्मू" href="https://ift.tt/iwPbuCD" data-type="interlinkingkeywords">द्रौपदी मुर्मू</a>, प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yj5LdkB" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक 60 लोगों की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">मंत्री बृजेश मेरजा ने जानकारी दी है कि गुजरात में मोरबी केबल पुल गिरने से अबतक 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि "आज मोरबी में हुई त्रासदी से हम वास्तव में दुखी हैं. पीएम मोदी ने मुझे सीधे फोन किया और स्थिति के बारे में पूछा और सीएम भूपेंद्र पटेल भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. यह दुखद है कि जिन लोगों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, उनमें से कुछ की मौत हो गई है. मोरबी के लोग घायलों के साथ खड़े हैं और स्थानीय नेता यहां लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गृहमंत्री ने बताया दुखद घटना</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, हादसे पर गुजरात के गृहमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया और घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, माच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज गिर गया है. हम वहां ज्यादातर लोगों को बचाने में सफल रहे हैं... हमें केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद मिल रही है. एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. पुल के गिरने से घायल हुए ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">गृहमंत्री ने कहा कि घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, शाम करीब साढ़े छह बजे मोरबी में जब पुल गिरा तो उस पर 150 लोग आ-जा रहे थे. हादसे के महज 15 मिनट में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, कलेक्टर, जिला एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस... मैं भी मौके पर पहुंचूंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी में पुल टूटा- 60 से ज्यादा की मौत, NDRF-SDRF रवाना...मकसद जिंदगी बचाना" href="https://ift.tt/YbVrio8" target="_self">Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी में पुल टूटा- 60 से ज्यादा की मौत, NDRF-SDRF रवाना...मकसद जिंदगी बचाना</a></strong></p>

from india https://ift.tt/MouINS9
via

Post a Comment

0 Comments