<p style="text-align: justify;"><strong>Diwali 2022:</strong> दीपावली के पावन पर्व को लेकर राजस्थान पुलिस (Rajasthan police) पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है. पुलिस फेक न्यूज (Fake News) फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के खिलाफ इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) को आगाह कर रही है, जिसके लिए आकर्षक वन-लाइनर्स (one-liners) का इस्तेमाल कर किया है. साथ ही लोगों को इस त्योहार में पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रही है. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ग्राफिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक मशहूर गाने की एक लाइन थी, जिसमें लिखा था, "अनार, रोशनी या चक्कर...जो भी तुम्हारा नाम है पर...मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है." इस पोस्ट के जरिए पुलिस लोगों को घरों में नहीं बल्कि खुली जगहों पर पटाखे फोड़ने की सलाह दे रही है.</p> <p style="text-align: justify;">एक और ट्वीट में पुलिस ने लोगों को फर्जी खबरें शेयर करने या सांप्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने जैसा कोई काम करने के खिलाफ चेतावनी दी है, जो पुलिस के आमंत्रित कर सकता है. पोस्ट आगे लिखा गया है कि दिवाली पर राजस्थान पुलिस की विशेष पेशकश. एक गलती आपको लॉक-अप पर ले जा सकती है, वह भी मुफ्त में. अगर (आप) सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा बन जाते हैं, तो (आप) के गार्डों के साथ सीधी बैठक होगी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%B2%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#दीपावली</a> का त्योहार मनाएं पूरे उल्लास के साथ । <br /><br />पर ध्यान रखें, पर्व की खुशियों में सुरक्षा को ना करें दरकिनार। <br /><br />लापरवाही की एक चिंगारी, पड़ सकती है भारी। <a href="https://twitter.com/hashtag/DiwaliSafetyWali?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DiwaliSafetyWali</a><a href="https://twitter.com/hashtag/Diwali2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Diwali2022</a><a href="https://twitter.com/hashtag/RajasthanPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RajasthanPolice</a> <a href="https://t.co/z7IhCUKQya">pic.twitter.com/z7IhCUKQya</a></p> — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) <a href="https://twitter.com/PoliceRajasthan/status/1584029949484142592?ref_src=twsrc%5Etfw">October 23, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस का स्लोगन-दिवाली डबल धमाका</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/hot1HZQ" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> डबल धमाका शीर्षक (Diwali Double Dhamaka) से एक पोस्ट (Post) में लिखा गया है, "सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने पर स्पेशल इलाज किया जाएगा और गाड़ी लेने आएगी, जो आपको सीधे पुलिस स्टेशन (Police Station) ले जाएगी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "त्योहार के मौसम में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजस्थान पुलिस के आधिकारिक खातों पर शेयर करने के लिए कुल छह ग्राफिक्स तैयार किए गए हैं. यह लोगों को संदेश देने के लिए है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oZGCget C-Voter Survey: </strong><strong>पीएम मोदी को सीधा टार्गेट करने से विपक्ष को होगा उल्टा नुकसान? </strong><strong>सर्वे में लोगों ने किया खुलासा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Gwthqln News C-Voter Survey: </strong><strong>क्या ओवैसी का गुजरात के मुस्लिम वोटरों में प्रभाव है? </strong><strong>लोगों ने दिए हैरान करने वाले जवाब</strong></a></p>
from india https://ift.tt/0FWlz9H
via
0 Comments