<p style="text-align: justify;"><strong>Breaking News Live Updates 29th October' 2022: </strong>संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दो दिवसीय आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. आज (29 अक्टूबर) ये बैठक दिल्ली में होनी है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बैठक में तीन एजेंडे पर चर्चा होगी जिसमें आतंकवादी हमले में इंटरनेट व सोशल मीडिया का इस्तेमाल, धन उगाही के लिए भुगतान की नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानव रहित हवाई उपकरण से निपटने के मामले शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह बैठक सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक दिल्ली के ताज पैलेस में होगी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस होगी.</p> <p style="text-align: justify;">बीते दिन (28 अक्टूबर) ये बैठक मुंबई के ताज होटल में ही बैठक हुई थी. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी पंद्रह सदस्य देशों के राजदूतों ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. आज की इस बैठक में चीन के राजनयिक भी भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हकीकी आजादी मार्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का हकीकी आजादी मार्च इस्लामाबाद की ओर बढ़ रही है. इस मार्च का मकसद शहबाज शरीफ सरकार को उखाड़ फेंकना है. शुक्रवार को लाहौर से ये मार्च निकला था जो इस्लामाबाद तक जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को शुरू हुआ ये मार्च बीते दिन रात में लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान पर रुका था जो आज सुबह यहां से आगे बढ़ेगा. पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस मार्च के साथ इस्लामाबाद चार नवंबर तक पहुंचने की योजना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क ने लिया एक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने ट्विटर का मालिक बनते ही कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इनमें दो अधिकारी भारतीय मूल के हैं. इन तीनों अधिकारियों को एलन मस्क करोड़ों रुपये का हर्जाना देंगे. मस्क ने कंपनी की कमान संभालने के बाद सबसे पहले सीईओ पद से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाया और खुद यह पोस्ट संभाल ली.</p> <p style="text-align: justify;">मस्क फिलहाल ट्विटर के अंतरिम सीईओ बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने पराग अग्रवाल समेत ट्विटर से जिन तीन बड़े अधिकारियों को निकाला है, उन्हें वह करीब 100 मिलियन डॉलर का हर्जाना देंगे. </p>
from india https://ift.tt/z9wyh8m
via
0 Comments