<p style="text-align: justify;"><strong>Sardar Patel Birth Anniversary:</strong> सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/yj5LdkB" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और गृह मंत्री अमित शाह दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. एक तरफ पीएम मोदी सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 को गुजरात के केवड़िया में जाएंगे और एकता दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. वहीं, अमित शाह दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल का 31 अक्टूबर की जयंती देशभर में मनाई जाएगी. इस मौके को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएगा. इसी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी गुजरात में होंगे तो वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी का ये गुजरात दौरा दो दिनों का होगा. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को गुजरात में रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी का गुजरात दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री सबसे पहले वडोदरा के लेप्रोसी ग्राउंड जाएंगे, जहां वह भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे. वह केवड़िया के सर्किट हाउस एकतानगर में रात्रि विश्राम करेंगे, उसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पीएम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर बनासकांठा जिले में आदिवासी समुदाय के बच्चों का एक संगीत बैंड प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देगा.</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी अहमदाबाद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. संभावना है कि वह आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां हीराबा से भी मुलाक़ात कर सकते हैं. अपने दौरे के अंतिम दिन, पीएम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 182 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के लिए गुजरात बीजेपी के <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/1KGzxoX" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> मिलन में भी शामिल होने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कई अन्य कार्यक्रमों भी शिरकत करेंगे. इस दौड़ में अलग-अलग वर्गो के हजारों लोग शामिल होंगे. वहीं अमित शाह पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे सरदार पटेल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Gujarat News: गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सरदार पटेल को किया नमन" href="https://ift.tt/yFJ86Oa" target="_self">Gujarat News: गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सरदार पटेल को किया नमन</a></strong></p>
from india https://ift.tt/L9HJN8i
via
0 Comments