<p style="text-align: justify;"><strong>Queen Elizabeth Death Live Updates:</strong> ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्‍कॉटलैंड (Scotland) के बाल्‍मोरल कैसल (Balmoral Castle) में निधन हो गया. महारानी ने 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर शाही परिवार के ट्विटर से ट्वीट कर बताया गया कि महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान महारानी के बड़े बेटे राजकुमार चार्ल्स सहित शाही परिवार के सभी सदस्य वहां मौजूद रहे. दो दिन पहले ही महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर सामने आई थी. जब उन्होंने लिज ट्रस को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले आज दिन में उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बकिंघम पैलेस के पास जुटने लगे थे. इस दौरान कई लोगों की आंखों में आंसू भी थे. तब बकिंघम पैलेस ने कहा था कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है.</p> <p style="text-align: justify;">महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों ने कहा था कि उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल में हैं. महारानी की बेटी राजकुमारी ऐनी भी पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ हैं और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी वहीं जा रहे हैं. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गये थे.</p> <p style="text-align: justify;">महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंची थीं. उनकी तबीयत खराब होने के बाद ट्रस ने कहा था कि, ‘‘बकिंघम पैलेस की इस खबर से पूरा देश चिंतित है.’’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस समय मेरी और पूरे देश की शुभकामनाएं महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.’’ </p>
from india https://ift.tt/GEJqkpm
via
0 Comments