<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi on INS Vikrant:</strong> भारत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आईएनएस विक्रांत और भारतीय नौसेना के नए झंडे को लॉन्च किया. इसमें आईएनएस विक्रांत सबसे गौरव की बात रहा. क्योंकि यह पहला स्वदेशी विमान वाहक है. देशभर में इसे लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/BPQx9qY" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाते हुए उनसे कुछ जवाब भी मांगे.</p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी ने कहा, “जब आईएनएस विक्रांत लॉन्च किया गया, हमें यह भी सोचना होगा कि हमें तीसरे वाहक विमान की भी जरूरत है लेकिन वह (पीएम मोदी) अनुमति नहीं दे रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है और उनके पास पैसा नहीं है. हमें 200 जहाजों की जरूरत है, लेकिन केवल 130 ही उपलब्ध है. मुझे यह भी उम्मीद है कि यह आईएनएस विक्रांत पीएम मोदी को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा, जिसने हमारे क्षेत्र के 10 गांवों पर कब्जा कर लिया है. उम्मीद है कि आईएनएस उन्हें संसद में चीन का नाम लेने के लिए पर्याप्त ताकत देगा.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने भी ओवैसी को बनाया निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं भाजपा तेलंगाना ने ओवैसी के आईएनएस विक्रांत के प्रक्षेपण पर किए गए सवाल पर निशाना साधा. पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा, "इस खास मौके पर देश की सराहना करने के बजाय ओवैसी नकारात्मकता फैलाने का अपना सामान्य व्यवहार कायम रखे हुए हैं. वह सुरक्षा विश्लेषक नहीं हैं और उन्हें अपनी राजनीतिक मुद्रा छोड़ देनी चाहिए और एक बार ओवैसी को देश की सफलता पर खुशी मनानी चाहिए. ओवैसी को 'वर्तमान तथ्यों की जांच' करके ही कुछ बोलना चाहिए. ओवैसी भड़काने वाले और झूठे बयान दे रहे हैं जैसे कि 10 क्षेत्रों में चीन का कब्जा है और मोदी सरकार इस तरह के कृत्यों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि AIMIM और उसके नेता 'धर्म के नाम पर दूसरों को भड़काने वाली मानसिकता और दूसरों को भड़काने वाली मानसिकता से हमेशा नीचे रहते हैं और क्या नहीं''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Odisha: अपने आवास पर मृत पाए गए जज, गर्दन पर मिले चोट के निशान" href="https://ift.tt/tnDVhSX" target=""><strong>Odisha: अपने आवास पर मृत पाए गए जज, गर्दन पर मिले चोट के निशान</strong></a></p>
from india https://ift.tt/zXbNQF0
via
0 Comments