About Me

header ads

Odisha: बोरियों में 10 बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप, पांच का किया गया रेस्क्यू...2 लोग गिरफ्तार

<p style="text-align: justify;"><strong>Odisha Monkeys Carcasses Found:</strong> ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले (Ganjam District) में बंद बोरियों से दस बंदरों के शव (Monkeys Bodies) मिलने से वन्यजीव प्रेमियां (Animal Lovers) में काफी रोष है. वन्यजीव प्रेमियों ने बंदरों की इस प्रकार से मौत के लिए आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल पुलिस ने गुरुवार को कहा कि ओडिशा के गंजम जिले में दो लोगों को एक ऑटोरिक्शा में बंदरों को ले जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिसकर्मियों ने ऑटोरिक्शा में रखी गई बोरियों की जांच की तो उसमें दस बंदरों के शव पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस अभी मामले में आगे की जांच कर रही है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस चैकिंग के दौरान हुआ खुलासा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इन दिनों पुलिस ओडिशा के गंजम जिले के जरादगड़ा इलाके में नियमित गश्त लगा रही है. इस दौरान पुलिस के जवान संदिग्ध गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी भी ले रहे हैं. गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक ऑटोरिक्शा से कुछ अजीब से आवाजें सुनाई देने के बाद उसे चैकिंग के लिए रोक दिया.</p> <p style="text-align: justify;">बरहामपुर के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलन नायक ने कहा कि जब वाहन की जांच की गई तो आठ बोरे मिले. उन बोरियों में दस रीसस मकाक बंदर के शव मिले, जबकि पांच अन्य को जीवित बचा लिया गया. डीएफओ ने बताया कि उन्हें शक है कि इन दस बंदरों की मौत बोरियों के भीतर दम घुटने से हुई होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंदरों के खतरे से नाराज थे आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के पड़ोसी वेंकटपुरम के निवासी रमेश सिंह (20) और पुसल नागराजू (23) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि अपने क्षेत्र में इन बंदरों के कारण होने वाले खतरे से नाराज, उन्होंने जानवरों को पकड़ लिया और उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए ओडिशा चले गए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि दोनों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि रीसस मकाक बंदर अनुसूची-2 का जानवर है. सामंतियापल्ली के रेंज अधिकारी मनोज कुमार पात्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Explained: कौन हैं उइगर मुसलमान और क्यों बीजिंग करता है इनसे नफरत? क्या है चीन में इनकी स्थिति?" href="https://ift.tt/ET7dJ3q" target="">Explained: कौन हैं उइगर मुसलमान और क्यों बीजिंग करता है इनसे नफरत? क्या है चीन में इनकी स्थिति?</a></strong></p> <p><strong><a title="भारत में हर 30 मिनट पर एक हाउसवाइफ ले रही है अपनी जान, जानिये क्या है वजह" href="https://ift.tt/IZUKHMW" target="">भारत में हर 30 मिनट पर एक हाउसवाइफ ले रही है अपनी जान, जानिये क्या है वजह</a></strong></p>

from india https://ift.tt/xcRCvdz
via

Post a Comment

0 Comments