About Me

header ads

Nitish Kumar Delhi Visit: राहुल गांधी से की विपक्षी एकजुटता पर बात, दूसरे दिन केजरीवाल से मिलेंगे नीतीश | बड़ी बातें

<p style="text-align: justify;"><strong>Loksabha Election 2024:</strong> बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में लग गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री का मानना है कि अगर विपक्षी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो 2024 में बीजेपी (BJP) के विजय रथ को रोकने में सफल होंगे. विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली (Delhi) के दौरे पर आए हैं. जानिए नीतीश कुमार के दौरे से जुड़ी बड़ी बातें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार दोपहर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. राष्ट्रीय राजधानी में उन्होंने कहा कि मैं यहां अपनी यात्रा के दौरान भारत के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलूंगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी. विपक्ष एकजुट होगा तो अच्छा माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि मेरी (प्रधानमंत्री बनने की) कोई इच्छा या आकांक्षा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़ने और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की ये पहली दिल्ली यात्रा है. देर शाम को सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> इस बैठक को लेकर कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार को कांग्रेस के समर्थन के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर ठोस चर्चा हुई है. दोनों नेताओं ने समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाने की संभावना पर चर्चा की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की.&nbsp;नीतीश कुमार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> वहीं वाम दलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा से मुलाकात करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6.</strong> बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं से उनकी मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.</strong> जेडीयू के कई नेताओं ने हाल के दिनों में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से पीएम पद के लिए उपयुक्त चेहरा बताया है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने ने भी कहा था कि नीतीश कुमार 2024 के चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि खुद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8.</strong> इस बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के कई पोस्टर पटना में देखे गए. जेडीयू द्वारा लगाए गए पोस्टरों में सुशासन का वादा किया गया और पोस्टर में 'प्रदेश में देखा, देश में देखेंगे' का नारा दिया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>9.</strong> नीतीश कुमार के दिल्ली आने से पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी की थी. कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सभी विपक्ष दल एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी लगभग 50 सीटों तक सीमित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.</strong> दिल्ली आने होने से पहले सोमवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद रहे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lok Sabha Election: बिहार में हुए सियासी उलटफेर से क्या देशभर में होगा असर? प्रशांत किशोर ने की ये भविष्यवाणी" href="https://ift.tt/ybzueYs" target="">Lok Sabha Election: बिहार में हुए सियासी उलटफेर से क्या देशभर में होगा असर? प्रशांत किशोर ने की ये भविष्यवाणी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, क्या हुई बात?" href="https://ift.tt/Ie7GSlR" target="">Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, क्या हुई बात?</a></strong></p>

from india https://ift.tt/oQtk1yc
via

Post a Comment

0 Comments