About Me

header ads

NIA Raid on PFI: एनआईए के छापे के खिलाफ उतरी पीएफआई, केरल में आज किया हड़ताल का आह्वान

<p style="text-align: justify;"><strong>NIA Raid On PFI:</strong>&nbsp;केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने केरल में आज सुबह से शाम तक की हड़ताल का आह्वान किया है. पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों द्वारा अपने कार्यालयों, नेताओं के घरों और अन्य परिसर में छापेमारी के विरोध में गुरुवार को केरल भर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से वित्तपोषण करने को लेकर ये छापेमारी की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार को कहा फासीवादी सरकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक पीएफआई सदस्य ने कहा कि इसकी राज्य समिति ने पाया कि संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी &lsquo;राज्य प्रायोजित आतंकवाद&rsquo; का हिस्सा थी. पीएफआई के राज्य महासचिव ए अब्दुल सथार ने कहा, &lsquo;राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नियंत्रण वाली फासीवादी सरकार की ओर से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके असहमति की आवाज को दबाने के प्रयास के खिलाफ राज्य में 23 सितंबर को हड़ताल का आयोजन किया जाएगा.&rsquo; उन्होंने कहा कि हड़ताल का आयोजन सुबह 6 बजे से शुरू होगा, जो शाम को 6 बजे तक चलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल में गुरुवार को भी हुआ प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले गुरुवार सुबह जैसे ही एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों के देशभर में मौजूद फीएफआई कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी की खबर आई, तो पीएफआई कार्यकर्ताओं ने उन स्थानों की ओर मार्च निकाला, जहां छापे मारे गए और केंद्र व उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ नारे लगाए. पीएफआई के एक सूत्र ने यहां बताया कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्णाकुलम और त्रिशूर समेत लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन किए गए. सूत्र ने बताया, &lsquo;छापे मुख्यत: (पीएफआई)राज्य और जिला समितियों के कार्यालय व उसके पदाधिकारियों के आवास पर मारे गए. हालांकि, शुरुआत में हमें लगा कि प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं, लेकिन बाद में हमें जानकारी मिली कि यह कार्ऱवाई ईडी की तरफ से नहीं, बल्कि एनआईए व उसके साथ मौजूद दूसरी जांच एजेंसियों की तरफ से हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा का सत्र, सीएम भगवंत मान बोले- राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाएंगे SC" href="https://ift.tt/sL6YdDP" target="null">पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा का सत्र, सीएम </a><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/05tFqN1" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a><a title="पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा का सत्र, सीएम भगवंत मान बोले- राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाएंगे SC" href="https://ift.tt/sL6YdDP" target="null"> बोले- राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाएंगे SC</a></strong></p>

from india https://ift.tt/WDiC705
via

Post a Comment

0 Comments