About Me

header ads

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, कुलगाम में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान समेत 3 जख्मी

<p style="text-align: justify;"><strong>Kulgam Encounter Update:</strong> जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम के बटपोरा इलाके (Batpora Area) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने सोमवार को मुठभेड़ (Encounter) में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी (Terrorist) को मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान अबू हुरारा के रूप में हुई है, जो एक विदेशी पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) है. कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. सुरक्षबलों और पुलिस की टीम इसके दूसरे साथियों की पता लगाने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि सोमवार दोपहर के बाद एजेंसियों को बटपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद गांव की घेराबंदी की गयी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान घायल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो नागरिक और एक जवान घायल हो गये. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मुठभेड़ जारी रही. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया है. सुरक्षबलों की एक टीम इलाके की छानबीन लगी हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुपवाड़ा में एक दिन पहले हुई मुठभेड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा जिले के माच्छिल सेक्टर में एलओसी (LOC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षबलों ने मारे गए इन दोनों आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठिए इस पार आने की फिराक में हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने माच्छिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी. सुबह माच्छिल सेक्टर के टेकरी नार पर सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी. सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशश की तो घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो दहशतगर्द मारे गए थे.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="पायलट से दुश्&zwj;मनी के खेल में हाथ तो नहीं जला बैठे गहलोत, अध्&zwj;यक्ष बने तो मुसीबत, सीएम रहे तो और मुश्किल" href="https://ift.tt/AzWuLh5" target="null">पायलट से दुश्&zwj;मनी के खेल में हाथ तो नहीं जला बैठे गहलोत, अध्&zwj;यक्ष बने तो मुसीबत, सीएम रहे तो और मुश्किल</a></strong></p> <p><strong><a title="India GDP Growth Rate: S&amp;P ग्लोबल रेटिंग ने कहा, महंगाई से अभी नहीं मिलेगी राहत, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP" href="https://ift.tt/p6IJW9x" target="null">India GDP Growth Rate: S&amp;P ग्लोबल रेटिंग ने कहा, महंगाई से अभी नहीं मिलेगी राहत, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP</a></strong></p>

from india https://ift.tt/Bz2PgK8
via

Post a Comment

0 Comments