About Me

header ads

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्वीकारी राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी, कहा- हर आतंकी का करेंगे सफाया

<p style="text-align: justify;"><strong>Terrorism In Jammu And Kashir:</strong> जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu kashmir) ने राजौरी (Rajouri) और पुंछ सीमावर्ती जिलों में करीब तीन आतंकवादी समूहों की मौजूदगी स्वीकार करते हुए कहा है कि सुरक्षाबल (Security Forces) उनका सफाया करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक (राजौरी-पुंछ रेंज) हसीब मुगल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रोजाना आधार पर तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चल रहे हैं ताकि लोगों के मन में सुरक्षाबोध हो तथा वे बिना किसी डर के अपनी सामान्य गतिविधियां जारी रख सकें.</p> <p style="text-align: justify;">राजौरी में 11 अगस्त को पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर तड़के आत्मघाती हमला किया था जो तीन साल से भी अधिक समय बाद जम्मू कश्मीर में आत्मघाती हमलों की वापसी का संकेत था. उस दिन करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकवादी मारे गये थे लेकिन पांच सैनिक भी शहीद हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक लाइव में क्या बोली पुलिस?</strong><br />हसीब मुगल ने फेसबुक पर संवाद के दौरान कहा, &lsquo;&lsquo;पुलिस और अन्य (सुरक्षा एजेंसियों) के पास आतंकवादियों की आवाजाही की पहले से सूचना है लेकिन उन्होंने (आतंकवादियों ने) घनी झाड़ियों एवं पेड़-पौधों का फायदा उठाया... (11 अगस्त के) उस हमले के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गयी तथा पीर पंजाल क्षेत्र में और दो या तीन आतंकवादी समूहों की मौजूदगी के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आतंकवादी समूह पर सुरक्षा एजेंसियों नजर रखी रही हैं और यथाशीघ्र उनका सफाया करने के लिए निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;(पहले हमले के हफ्ते भर के अंदर) एक ऐसे ही समूह से आमना सामना हुआ लेकिन वह खराब मौसम तथा घने जंगल का फायदा उठाकर बच निकला. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों से की शांति बनाये रखने की अपील</strong><br />हसीब मुगल ने कहा, &lsquo;&lsquo; राजौरी और पुंछ में आतंकवादियों के प्रति सहयोग बिल्कुल नगण्य है. निकट अतीत में लोगों ने कई आतंकवादी टोलियां को तहस-नहस करने में सुरक्षाबलों की मदद की है. &rsquo;&rsquo;उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाये रखने में सुरक्षाबलों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जन समर्थन के बगैर शांति संभव नहीं है.</p> <p><strong><a title="US: हाईजैक किए गए प्लेन की हुई सुरक्षित लैंडिंग, पायलट को किया गया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/8H5yKk6" target="">US: हाईजैक किए गए प्लेन की हुई सुरक्षित लैंडिंग, पायलट को किया गया गिरफ्तार</a></strong></p> <p><strong><a title="NASA Artemis-I Update: ईंधन के रिसाव से फेल हो गई नासा के मून मिशन की कोशिश? लॉन्चिंग की अगली तारीख पर दिया ये बयान" href="https://ift.tt/1DZ9nP8" target="">NASA Artemis-I Update: ईंधन के रिसाव से फेल हो गई नासा के मून मिशन की कोशिश? लॉन्चिंग की अगली तारीख पर दिया ये बयान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/AvhGTJP
via

Post a Comment

0 Comments