<p style="text-align: justify;"><strong>Chandigarh MMS Case:</strong> पंजाब के मोहाली (Mohali) में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं के एमएमएस लीक (MMS Leak) का मामला सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है. इस एमएमएस कांड (MMS Case) ने पूरे देश को हिला दिया है. लड़कियों के नहाते हुए कथित वीडियो को लेकर यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल पिछले 32 घंटों से बना हुआ है. यहां हम आपको बताएंगे आखिर ये मामला क्या है, ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर इतना बवाल मचा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">कल रविवार का दिन था...सुबह-सुबह अचानक से मीडिया में खबर आती है कि मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रात 2 से छात्र-छात्राएं हंगामा कर रहे हैं. ये हंगामा होता है एमएमएस कांड को लेकर, जिसका आरोप उसी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर लगता है. आरोप लगता है कि इस छात्रा ने हॉस्टल में रह रही लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने पहचान वाले एक लड़के के पास भेजा. जिस लड़के को ये वीडियो भेजा वो हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी छात्रा का वीडियो आया सामने</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिर इस मामले की परतें खुलना शुरू होती है. आरोपी लड़की का एक वीडियो सामने आता है. जिसमें हॉस्टल की वार्डन उस लड़की को डांटते फटकारते हुए नजर आ रही है. कहती है कि तुम्हें शर्म नहीं आई उनक लड़कियों का वीडियो बनाते हुए. कितना घिनौना काम किया है तुमने, उन लड़कियों की इज्जत नहीं है. तुमने ये वीडियो क्यों बनाए. किसके कहने पर किया? तो जवाब में लड़की कहती है एक लड़का है, इस पर वार्डन पूछती हैं कि कौन है वो लड़का, कहां है वो...तो जवाब में लड़की कहती है कि शिमला का. फिर वार्डन पूछती है कि तुम कहां से हो... तो लड़की कहती है मैं भी शिमला से ही हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;छात्राओं के आत्महत्या करने बात झूठी&rsquo;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया जाता है. लड़की गिरफ्तारी के बाद शिमला से उस लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है जिसके पास इस लड़की ने वीडियो भेजे थे. इसके अलावा, एक खबर और आती है कि कुछ छात्राओं ने एमएमएस लीक होने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि किसी भी लड़की ने इस तरह की कोशिश नहीं की है और न ही किसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूनिवर्सिटी और पुलिस का दावा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की अफवाह बिल्कुल निराधार है और गलत है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि किसी भी छात्रा का कोई भी वीडियो नहीं पाया गया है, जो आपत्तिजनक हो. केवल एक वीडियो मिला है जो खुद उस छात्रा का है. ये वीडियो उसने अपने प्रेमी के साथ शेयर किया है. यूनिवर्सिटी जो दावा कर रही है, वैसा ही दावा मोहाली के पुलिस भी कर रहे हैं. एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा है कि ये बात गलत है कि कई लड़कियों के वीडियो बनाए गए हैं. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. जो वीडियो वायरल हुआ है वो आरोपी छात्रा का खुद का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस के नजरिए से मामले को जानें</strong></p> <p style="text-align: justify;">शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने पहले आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया, फिर हिमाचल प्रदेश से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पंजाब की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत सिंह का कहना है कि ऐसा लगता है कि आरोपी छात्रा ने अपना ही एक वीडियो एक युवक के साथ साझा किया और किसी अन्य छात्रा का कोई भी आपत्तिजनक वीडियो सामने नहीं आया है. तो वहीं, एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा है कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लीक करने की अफवाह के बाद विश्वविद्यालय में आधीरात के बाद प्रदर्शन हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए जब्त किया गया है. किसी भी छात्रा का आत्महत्या का मामला सामने नहीं आया है और न ही किसी की मौत की पुष्टि हुई है. उधर, मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/9yoUpO8" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. CM मान ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mohali MMS Leak: मोहाली MMS लीक ने दिलाई 18 साल पहले के DPS कांड की याद, जब 2 नाबालिग छात्रों का हुआ था Video वायरल" href="https://ift.tt/ofaSz82" target="null">Mohali MMS Leak: मोहाली MMS लीक ने दिलाई 18 साल पहले के DPS कांड की याद, जब 2 नाबालिग छात्रों का हुआ था Video वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mohali: यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर फिर रात में प्रदर्शन, DG ने दिया आश्नासन, अब तक 3 गिरफ्तार-10 बातें" href="https://ift.tt/IWkpJSl" target="null">Mohali: यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर फिर रात में प्रदर्शन, DG ने दिया आश्नासन, अब तक 3 गिरफ्तार-10 बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/ey2fZSh
via