<p style="text-align: justify;"><strong>Akhilesh Yadav Latest Interview:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार के सवाल पर सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया. अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय जितने भी मुख्यमंत्री और नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उनके पास बताने और दिखाने के लिए भी कुछ है और उन्होंने अपने राज्यों में अच्छा कार्य भी किया है. </p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana CM KCR) के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2024 में किसानों की बिजली मुफ्त कर दी जाएगी. अखिलेश ने कहा कि केसीआर ने खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर बढ़िया काम किया है. अखिलेश यादव ने उस सवाल के जवाब में कहा, जिसमें उनसे पूछा किया गया कि वह 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी को धागा बनना पड़ेगा, जिसमें सभी मोती पिरोए जाएं. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत से मोती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शरद पवार और राहुल गांधी को लेकर बोले अखिलेश?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सपा प्रमुख 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि शरद पवार भी कोशिश कर रहे हैं. अखिलेश ने कांग्रेस पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि किसी दल के खिलाफ काम न करें. उन्हें सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बड़े दलों को सलाह नहीं दे सकता, लेकिन मेरी कोशिश होगी कि जो देश के पैमाने पर अच्छे फैसले लेकर आए उसके साथ खड़े होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश बोले बीजेपी के पास केवल एक चेहरा </strong></p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि कम से कम हमारे पास कई चेहरे तो हैं. सपा नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए केवल एक ही चेहरा है, जो बाकी है भी वो कभी सामने नहीं आ सकते. उन्होंने यूपी सरकार के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री तो यूपी के हैं लेकिन मंत्री दिल्ली से बनाए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन मंत्रियों को हटाया जा रहा है उनका दुख पूछने वाला कोई भी नहीं है, इस प्रकार से कोई सरकार नहीं चलाई जाती. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Income Tax Raid: पॉलिटिकल फंडिंग पर IT का बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई से बेंगलुरु तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर पड़ी रेड" href="https://ift.tt/kSXA69H" target="">Income Tax Raid: पॉलिटिकल फंडिंग पर IT का बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई से बेंगलुरु तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर पड़ी रेड</a></strong></p> <p><strong><a title="Explained: कांग्रेस के भारत जोड़ो और नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच क्या है BJP का ‘मिशन 2024’?" href="https://ift.tt/CWc6ovF" target="">Explained: कांग्रेस के भारत जोड़ो और नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच क्या है BJP का ‘मिशन 2024’?</a></strong></p>
from india https://ift.tt/h98mMfV
via
0 Comments