<p><strong>Delhi News:</strong> मध्य दिल्ली के पटेल नगर में जुए के लिए 200 रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति, अरुण पांचाल की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में दो किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि 15 और 13 साल की उम्र के दो किशोर जुआ खेलने के लिए पैसे मांग रहे थे, जब अरुण पांचाल ने पैसे देने से इनकार किया और उनके जुआ खेलने का विरोध किया तो दोनों लड़कों ने अपने साथी की मदद से अरुण पांचाल की हत्या कर दी. हत्या करने वाला किशोर अभी भी फरार है. </p> <p>पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है, पटेल नगर के एक पार्क में जुआ खेलने के लिए तीन लड़कों ने अशोक पांचाल नामक शख्स को लूटने की कोशिश की और पैसे की मांग करने लगे. जब उसने लूट के प्रयास का विरोध किया तो आरोपी ने चाकू, लोहे की छड़ और ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी.</p> <p><strong>सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का राज</strong></p> <p>पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए. फुटेज देखने के बाद पता चला कि घटना में तीन नाबालिग लड़के शामिल थे और उन्होंने पीड़ित को मारने के लिए चाकू, लोहे की छड़ और ईंटों का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने कहा कि फुटेज में दो आरोपी पीड़ित को लोहे की छड़ों और ईंटों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं एक उन्हें चाकू मारता दिख रहा है. </p> <p><strong>200 रुपये के लिए कर दी हत्या</strong></p> <p>उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान, किशोरों ने कबूल किया कि उन्होंने जुए के लिए पांचाल से 200 रुपये की मांग की और जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उससे जबरन पैसे ले लिए. इसके बाद, उनके बीच झगड़ा हुआ और उन्होंने पांचाल की हत्या कर दी."</p> <p>पुलिस ने कहा कि तीसरा आरोपी, जिसकी पहचान रविकांत के रूप में हुई है, अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं, पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर लिया गया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="'बेटे को दूर भेज देता तो कयामत के दिन क्या जवाब देता...', पिता ने कातिल बेटे को पुलिस के हवाले किया" href="https://ift.tt/HkjNBiw" target="null">'बेटे को दूर भेज देता तो कयामत के दिन क्या जवाब देता...', पिता ने कातिल बेटे को पुलिस के हवाले किया</a></strong></p> <p><strong><a title="Odisha: पढ़ाई न करने पर हुई नोंकझोंक के बाद भाई ने की जमकर पिटाई, गई जान" href="https://ift.tt/KOTpIG3" target="null">Odisha: पढ़ाई न करने पर हुई नोंकझोंक के बाद भाई ने की जमकर पिटाई, गई जान</a></strong></p>
from india https://ift.tt/UcjpoGM
via
0 Comments