<p style="text-align: justify;"><strong>Breaking News Live Updates 28th September' 2022:</strong> हिंदुस्तान को सिविल वॉर में झोंकना, 2047 तक ऑपरेशन गजवा-ए-हिंद को पूरा करना, हिंदुस्तान में इस्लामिक शासन लागू करना जैसा एजेंडा रखने वाले पीएफआई को गृह मंत्रालय ने पांच साल के लिए बैन कर दिया है. एनआईए की पीएफआई के खिलाफ दो राउंड की छापेमारी चली. पहले राउंड की छापेमारी 22 सितंबर को जिस दौरान 106 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, 27 सितंबर को 247 लोगों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया. एनआईए समेत अन्य जांच एजेंसियों को पीएफआई के खिलाफ सबूत मिले हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की गई थी. वहीं, अब गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर 5 सालों के लिए बैन लगा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">पीएफआई के अलावा, रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, एंपावर फाउंडेशन, रिहैब फाउंडेशन और केरल समेत पीएफआई के सहयोगी संगठन और संस्थाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के मौके पर उनके नाम के एक चौक का उद्घाटन करेंगे. योगी सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में लता मंगेशकर चौक अयोध्या का लोकार्पण करेंगे. सरयू नदी के तट पर स्थित ये चौक 7.9 करोड़ के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">संबंधित जगह का मुख्य आकर्षण है कि यहां भारतीय संगीत वाद्ययंत्र 'वीणा' स्थापित किया गया है जिसका वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है. देश का पहला स्थान होगा जहां अमर सुरीली आवाजों को मंदिर शहर से जोड़ने के लिए इतना विशाल संगीत वाद्ययंत्र स्थापित किया गया है.</p>
from india https://ift.tt/V53Z4Sj
via
0 Comments