About Me

header ads

Breaking News Live: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जापान पहुंचे पीएम मोदी, पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज

<p><strong>Breaking News Live Updates 27th September' 2022:&nbsp;</strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. समारोह भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे सेंट्रल टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में अंतिम संस्कार शुरू होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. मोदी शिंजो आबे की पत्नी Akie Abe से भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शिष्टाचार भेंट करेंगे.</p> <p><strong>डार्ट मिशन</strong></p> <p>धरती के लिए आज का दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है. पृथ्&zwj;वी को ऐस्&zwj;टराइड से बचाने का स्पेस एजेंसी ने सफलतापूर्ण टेस्ट किया है. इसके तहत अपने डार्ट मिशन को अंजाम दिया. एस्टेरॉयड की दिशा और रफ्तार बदलने वाला नासा का एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा. ये मिशन 4 बजकर 45 मिनट पर सफल हुआ.</p> <p><strong>राजस्थान संकट</strong></p> <p>राजस्थान संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन करने की संभावना कम है 30 सितंबर के बाद कांग्रेस नेतृत्व आगे फैसला करेगा. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि गहलोत के पक्ष में यह गोलबंदी उनके पार्टी अध्यक्ष बनने की संभावना के कारण हुई.</p>

from india https://ift.tt/ElNtYDM
via

Post a Comment

0 Comments