<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Army Dog:</strong> कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर 'गद्दी' कुत्ते ( Gaddi Dog) सैनिकों के सबसे अच्छे दोस्त साबित हो रहे हैं. कश्मीर के यह स्थानीय कुत्ते सीमा पर सबसे पहले प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में हैं, क्योंकि बिना प्रशिक्षण के भी ये कुत्ते किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने का &lsquo;शानदार काम&rsquo; करते हैं. ये घुसपैठ के संभावित प्रयासों के बारे में सैनिकों को सचेत करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इन कुत्तों को यह नाम खानाबदोश 'गद्दी' चरवाहों के नाम पर दिया गया, जो उन्हें भेड़ और बकरियों के झुंड के साथ रक्षक कुत्तों के रूप में पालते हैं. कुत्तों की यह नस्ल एक &lsquo;हिमालयन शिपडॉग&rsquo; है, जिसे 'भोटिया' या 'बांगरा' सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. कभी-कभी इसे हिमालयी मास्टिफ भी कहा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुत्ता यहां का है मूल निवासी</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह स्थानीय कुत्ता पूर्वी नेपाल और कश्मीर में हिमालय की तलहटी का मूल निवासी है. नस्ल का उपयोग मुख्य रूप से एक पशुधन संरक्षक के रूप में किया जाता है, जो विभिन्न शिकारियों से झुंड की रक्षा करता. इस तरह से यह कुत्ता एक संपत्ति रक्षक के रूप में कार्य करता है. शिकार करते समय इनका उपयोग सहायता के लिए भी किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर के उत्तरी जिले कुपवाड़ा में केरन सेक्टर में शमसाबारी रेंज की अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैन्य अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;ये स्थानीय हैं, लेकिन आवारा कुत्ते नहीं हैं.&rsquo;&rsquo; घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली (एआईओएस) के पहले चरण के तहत ये कुत्ते एलओसी की रखवाली करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैनिकों की आंख और कानून&nbsp;</strong><br />सैन्य अधिकारी ने कहा कि जहां सेना पुरुषों और मशीनरी के संयोजन के साथ बाड़ की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए उच्च तकनीक वाले उपकरणों का उपयोग करती है, वहीं घुसपैठ के खिलाफ लड़ाई में सैनिकों के लिए 'गद्दी' कुत्ते अमूल्य हैं. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;वे थोड़ी सी भी हरकत को पकड़ लेते हैं. कोई हलचल होने पर वे सूंघ सकते हैं या सुन सकते हैं. वे तुरंत चेतावनी देते हैं और सैनिकों को सतर्क करते हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">रणनीतिक कारणों से इस अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं कर सकते. इस अधिकारी ने कहा कि कुत्ते की यह नस्ल सैनिकों की आंख और कान है और एक परिवार की तरह उनके साथ रहती है. उन्होंने कहा कि ये कुत्ते सैनिकों के साथ काम करते हैं और व्यावहारिक रूप से परिवार का हिस्सा हैं, वे सैनिकों के सबसे अच्छे दोस्त हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उनकी क्षमताएं बेजोड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुत्ते सर्दियों के दौरान भी चौकियों पर सैनिकों के साथ रहते हैं, जब ज्यादातर जगहों पर लगभग 20 फुट मोटी बर्फ के साथ मौसम बहुत कठोर होता है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुत्ते बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के हैं, लेकिन उनकी क्षमताएं बेजोड़ हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चौकियों पर सैनिकों संग रहते हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">सेना के अधिकारी ने कहा, &ldquo;वे ठीक से प्रशिक्षित नहीं हैं, लेकिन वे चौकियों पर सैनिकों के साथ रहते हैं. वे आसपास के लोगों और होने वाली गतिविधियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. वे किसी को भी महसूस कर सकते हैं, जो वहां नहीं होना चाहिए. वे सैनिकों और स्थानीय नागरिकों को पहचानते हैं और जब भी अजनबियों की आवाजाही होती है, तो भौंकना शुरू कर देते हैं. &rdquo;अधिकारी ने कहा कि जब सुरक्षा बल आराम कर रहे होते हैं कुत्ते पहरेदारी करते हैं. सैनिकों के गश्त पर जाते समय भी ये उनके साथ रहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घुसपैठ रोकते यह कुत्ते</strong></p> <p style="text-align: justify;">घुसपैठ विरोधी अभियानों में बलों की सहायता करने के अलावा, वे उन सैनिकों के लिए 'तनाव-निवारक' के रूप में भी काम करते हैं जो उनके साथ खेलना पसंद करते हैं.अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;वे हमारे मनोरंजन के रूप में भी काम करते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या दुर्लभ है. इस लिहाज से वे हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'गद्दी' कुत्तों को प्रशिक्षित करना और उनका रखरखाव आसान है, इसलिए इनके पालने पर ज्यादा बड़ी मात्रा में खर्च नहीं होता. उन्होंने कहा, &rsquo;&rsquo;वे शानदार काम करते हैं. वे सतर्क हैं, उनके पास विलक्षण क्षमताएं हैं और वे सबसे अच्छे प्रहरी के रूप में काम करते हैं. &rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर में जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन, अनंतनाग में 2 आतंकियों को किया ढेर" href="https://ift.tt/qZw2Kdu" target="">Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर में जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन, अनंतनाग में 2 आतंकियों को किया ढेर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, शोपियां में लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर" href="https://ift.tt/njRbf4h" target="">Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, शोपियां में लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर</a></strong></p>

from india https://ift.tt/yHxlKcw
via