<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir:</strong> बुधवार देर रात जम्मू के उधमपुर जिले में एक बस में हुए धमाके से पूरे जिले में सनसनी मच गई. इस धमाके में जहां 2 लोग घायल हुए हैं वहीं इस बस के आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने इस धमाके के आतंकी एंगल से इनकार नहीं किया है. वहीं आज सुबह भी एक बस में धमाका हुआ है. ये पिछले 8 घंटे में लगातार दूसरा धमाका है. जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवाज से दहल उठा शहर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे जम्मू के उधमपुर जिले का दुमेल चौक एक धमाके की गूंज से दहल उठा. यह धमाका दो मेल चौक के पास ही एक पेट्रोल पंप में खड़ी एक बस में हुआ. इस पेट्रोल पंप के ठीक सामने भारतीय सेना का एक चेकिंग पॉइंट भी है. चश्मदीदों के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि इस आवाज से पूरा उधमपुर शहर दहल उठा. इस धमाके में जहां इस बस के छत को नुकसान पहुंचा है वहीं पेट्रोल पंप में खड़े कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. इस धमाके के बाद इलाके को पुलिस ने सील कर दिया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धमाके की चल रही जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधमपुर रेंज के डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक यह धमाका रात करीब 10:30 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि यह बस बसंतगढ़ से उधमपुर आई थी और 6 बजे से पेट्रोल पंप पर ही खड़ी थी. उनके मुताबिक बस को अगले दिन सुबह फिर बसंतगढ़ निकलना था लेकिन उससे पहले ही यह धमाका हो गया. मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक इस धमाके की जांच चल रही है और फिलहाल इस धमाके के बारे में कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने इस धमाके में आतंकी एंगल होने से इनकार नहीं किया है. डीआईजी के मुताबिक इस धमाके में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | J&K: A blast occurred in an empty passenger bus parked near a petrol pump at Domail Chowk in Udhampur at around 10:30 pm. Two persons were injured and have been shifted to the District hospital. Police & other agencies reached the spot.<br /><br />(CCTV Visuals verified by Police) <a href="https://t.co/3ESVXPdufP">pic.twitter.com/3ESVXPdufP</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1575192513375195136?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धमाके की तस्वीर सीसीटीवी में कैद</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस धमाके की तस्वीरें पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है और पुलिस ने पेट्रोल पंप का डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ कर रही है और इस हादसे में घायल लोगों से भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उधमपुर में लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ रही है. उधर जम्मू के पुंछ जिले में पुलिस ने आईडी समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="New CDS : क्या अब मौजूदा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स चीफ को कभी CDS बनने का मौका मिल सकता है? जानिए" href="https://ift.tt/8vjdZAc" target="null">New CDS : क्या अब मौजूदा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स चीफ को कभी CDS बनने का मौका मिल सकता है? जानिए</a></strong></p>
from india https://ift.tt/xHDdapF
via
0 Comments