About Me

header ads

29th September History: आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने किए थे नष्ट, और भी कई बड़ी घटनाओं का गवाह है 29 सितंबर

<p style="text-align: justify;"><strong>29th September Historical Day:</strong> आज 29 सितंबर है यानी महीने का सेकेंड लास्ट डे, लेकिन यह सेकेंड लास्ट डे कई मायनों में खास है. यह अपने अंदर कई इतिहास को समेटे हुए है. यह इतिहास पूरी दुनिया का है, लेकिन अगर इसे भारत के चश्मे से देखें तो भी बहुत कुछ और बेहद खास पल आपको नजर आएगा. दरअसल, आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर उसके आतंकवादी शिविरों को नेस्तनाबूद कर उसे सबक सिखाया था. हालांकि पाकिस्तान ऐसी किसी भी कार्रवाई से इनकार करता रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>और भी कई घटनाओं का गवाह 29 सितंबर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर हम सर्जिकल स्ट्राइक से अलग देश दुनिया की बात करें तो भी इतिहास में 29 सितंबर की तारीख पर दर्ज कई महत्वपूर्ण घटनाएं आपको मिल जाएंगी. इनमें से कुछ इस प्रकार है:-</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>1836 : 29 सितंबर को ही मद्रास चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई थी.</li> <li>1942 : मतंगिनी हाजरा की 72 वर्ष की आयु में बंगाल के तुमलुक में अगस्त आंदोलन में कांग्रेस के जुलूस का नेतृत्व करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई.</li> <li>1923 : बालफोर घोषणा (1917) के अनुसार ब्रिटेन द्वारा फलस्तीन में एक यहूदी बस्ती की स्थापना की सहमति को अंतत: काउंसिल ऑफ द लीड ऑफ नेशंस ने मंजूरी दी, जो आज के दिन अस्तित्व में आई.</li> <li>1938 : पोलैंड ने टेश्चेन पर अपना अधिकार दोहराया. प्रथम विश्व युद्ध के बाद इस संपन्न इलाके को पोलैंड और चेकोस्लोवाकिया के बीच बांट दिया गया था. इस क्षेत्र पर अधिकार को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खिंचाव बना रहा.</li> <li>1959 : भारत की आरती साहा ने &lsquo;इंग्लिश चैनल&rsquo; को तैरकर पार किया. ऐसा करने वाली वह एशिया की पहली महिला बनीं. उफनती लहरों और बर्फीले पानी के कारण इस विशाल जलराशि को तैरकर पार करना एक कठिन चुनौती थी और &lsquo;इसे तैराकी का माउंट एवरेस्ट&rsquo; कहा जाता है. आरती ने 19 बरस की आयु में इस खतरनाक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया.</li> <li>1961 : ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड का जन्म. वेल्स में जन्मीं जूलिया 2010 में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री बनीं.</li> <li>1962 : कलकत्ता में बिरला तारामंडल की शुरुआत.</li> <li>1970 : यूनियन कार्बाइड ने बम्बई स्थित अपने केमिकल्स एंड प्लास्टिक्स संयंत्र में पहला जलशोधन संस्थान स्थापित किया. इसमें साफ किए जाने वाले सीवेज के पानी को औद्योगिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाना था.</li> <li>1977 : भारत और बांग्लादेश ने गंगा नदी जल बंटवारे पर एक संधि पर हस्ताक्षर किए.</li> <li>1988 : चैलेंजर के दुर्घटनाग्रस्त होने के ढाई साल के बाद अमेरिका ने अपना पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.</li> <li>2016 : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर घुसपैठ की फिराक में सीमा के इर्द-गिर्द छिपे आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला करने का दावा किया. पाकिस्तान ने भारत के दावे का खंडन किया.</li> <li>2020: कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया. वह 2006 में कुवैत के अमीर बने थे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में आदमी के पेट से निकाले गए 63 स्टील के चम्मच, आईसीयू में भर्ती" href="https://ift.tt/tpHjKBR" target="null">Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में आदमी के पेट से निकाले गए 63 स्टील के चम्मच, आईसीयू में भर्ती</a></strong></p>

from india https://ift.tt/8SwdY7r
via

Post a Comment

0 Comments