<p style="text-align: justify;"><strong>Srinagar Encounter:</strong> श्रीनगर के नौहाटा इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है तो वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान को गोली लग गई है. घटना स्थल से आतंकी संगठन लश्कर के दो आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया स्कूटर बरामद किया गया. इसके अलावा एक एके-74 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इस मुठभेड़ में सरफराज अहमद नाम के एक पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है. &nbsp;इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/UDPATE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#UDPATE</a> | In the ongoing encounter, one police personnel namely Ct Sarfaraz Ahmad, resident of Batote Ramban got injured. He was evacuated to hospital for treatment. One terrorist also got injured. Search still going on. Further details shall follow: J&amp;K Police</p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1558848014508503040?ref_src=twsrc%5Etfw">August 14, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शनिवार को किया था ग्रेनेड से हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.&nbsp;श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादियों ने अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने कहा कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोटें आईं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर दो आतंकवादियों द्वारा तड़के किए गए हमले में चार जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद ग्रेनेड हमला हुआ.</p> <p><strong><a title="&nbsp;Taiwan News: ताइपे पहुंचा यूएस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, चीनी युद्धाभ्यास के बीच अमेरिका का बड़ा कदम" href="https://ift.tt/sdOkW0B" target="">&nbsp;Taiwan News: ताइपे पहुंचा यूएस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, चीनी युद्धाभ्यास के बीच अमेरिका का बड़ा कदम</a></strong></p> <p><strong><a title="President Address Highlights: 'आदिवासी समाज का जिक्र', देश के नाम राष्ट्रपति के 32 मिनट के भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/We07ZHu" target="">President Address Highlights: 'आदिवासी समाज का जिक्र', देश के नाम राष्ट्रपति के 32 मिनट के भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/m9HFl5J
via