<p style="text-align: justify;"><strong>Javed Akhtar On Salman Rushdie:</strong> अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में भारतीय मूल के प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी (Salman Khurshid) पर जानलेवा हमला हुआ है. सलमान रुश्दी पर एक कार्यक्रम के दौरान चाकू (Knife) से वार किया. हमलावर ने पहले सलमान की गर्दव पर चाकू मारा और फिर मुक्के भी मारे. हमले के बाद आनन-फानन में सलमान को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. सलमान पर हुए इस हमले की गीतकार-लेखक जावेद अख्‍तर (Javed Akhtar) ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि, 'उम्मीद करता हूं दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.'</p> <p style="text-align: justify;">जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा, "मैं कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर बर्बर हमले की निंदा करता हूं. मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी." बता दें, सलमान पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) ने मामले पर और जानकारी देते हुए बताया कि, चौटाउक्वा संस्थान में एक भाषण कार्यक्रम से पहले लेखक सलमान रुश्दी पर हमला हुआ है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि, सलमान को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I condemn the barbaric attack on Salman Rushdie by some fanatic . I hope that NY police and the court will take the strongest action possible against the attacker .</p> — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) <a href="https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1558131222525517824?ref_src=twsrc%5Etfw">August 12, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कार्यक्रम में घटना का चश्मदीद कार्ल लेवन (Karl Levan) ने ट्वीट कर कहा कि, सलमान रुशीद पर ये हमला उनकी हत्या का प्रयास था. सुरक्षाबलों द्वारा पकड़े जाने से पहले इस हमलावर ने सलमान रुश्दी पर कई बार चाकू से हमला किया. बता दें, सलमान 20 साल से अमेरिका में रहे हैं. उनकी पुस्तक द सैटेनिक वर्सेज को लेकर सलमान को अक्सर धमकियां मिलती रहती थीं. सलमान की ये किताब 1988 से ईरान में बैन है. किताब में इस्लाम के प्रति ईशनिंदा करने का सलमान पर आरोप लगाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क" href="https://ift.tt/R3Wmzit" target="">UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा- नूपुर शर्मा की हत्या का दिया गया था टास्क</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India On Taiwan Issue: 'एकतरफा कार्रवाई करने से दूर रहने और संयम बरतने का अनुरोध करते हैं, चीन-ताइवान विवाद पर भारत का बयान" href="https://ift.tt/2gQczsC" target="">India On Taiwan Issue: 'एकतरफा कार्रवाई करने से दूर रहने और संयम बरतने का अनुरोध करते हैं, चीन-ताइवान विवाद पर भारत का बयान</a></strong></p>
from india https://ift.tt/9TWOPw3
via
0 Comments