<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong>&nbsp; महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना (Shiv Sena) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. विधासभा अध्यक्ष (Speaker) ने ठाकरे गुट की मांगे ठुकरा दी हैं।. विधानसभा (Assembly) में कामकाज समिति के सदस्यों में केवल शिंदे गुट के विधायकों (MLAs) को जगह मिली है. शिंदे गुट के उदय सामंत (Uday Samant) और दादा भूसे (Dada Bhuse) को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा कामकाज समिति का सदस्य बनाया है जबकि उद्धव गुट के किसी भी विधायक को इसमें जगह नहीं दी गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस बात के लिए ठाकरे गुट ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता अजय चौधरी ने लिखा की शिव सेना उनकी अधिकृत पार्टी है लिहाजा उन्हें विधानसभा कामकाज समिति में सदस्य देने के लिए मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो की पूरी तरह से असंवैधानिक है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामना में सरकार और राज्यपाल पर साधा निशाना</strong><br />वहीं ठाकरे गुट शिंदे गुट पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को सामना के संपादकीय में कहा गया है कि 40 दिन पहले अवैध रूप से बनी सरकार को राज्यपाल ने शपथ दिलाई और अब अवैध रूप से बनी सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाकर उन्होंने लोकतंत्र का अपमान किया है. इसमें आगे कहा गया है कि कुछ ऐसे विधायकों को शपथ दिलाना जिन्हें अयोग्य ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है, यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है. &nbsp;ऐसे हत्यारों को देश में खुला छोड़ दिया गया है और उनके माध्यम से राज्य के मामले चलाए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिंदे खेमे के मंत्रियों की खुशियां बस थोड़े समय के लिए फिर...</strong><br />शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस संपादकीय (Editorial) के माध्यम से चुनौती दी कि <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/F0WahDO" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> खेमे (Eknath Shinde) में शामिल होने वाले नौ मंत्रियों (Ministers) की खुशी अल्पकालिक (Short Term) होगी. मुखपत्र में आगे कहा गया है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोग दलबदलुओं को उनके विश्वासघात के लिए कभी माफ नहीं करेंगे. हालांकि शिंदे सरकार (Shinde Government) ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/YtvcXp8 Chawl Scam: 'आप उसे हरा नहीं सकते, जो कभी हार नहीं मानता', ED की हिरासत में लिए जाने के बाद संजय राउत का पहला रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/cKILtRH Republic: देश तभी आगे बढ़ेगा, जब नागरिकों को संविधान की परिकल्पना के बारे में पता होगा- CJI</a></strong></p>

from india https://ift.tt/xbaM308
via