<p style="text-align: justify;"><strong>India China Relations: </strong>चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के देमचोक इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक हफ्ते पहले भारतीय चरवाहों को आगे बढ़ने से रोक दिया था. घटना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भारतीय और चीनी बलों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ क्योंकि दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की आपत्तियां नियमित रूप से जतायी जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लोगों ने कहा कि कुछ भारतीय चरवाहे एलएसी पर भारतीय क्षेत्र में थे, लेकिन चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने उस क्षेत्र के अपनी तरफ होने का दावा करते हुए उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई. यह घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उन क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं एलएसी के संबंध में दोनों पक्षों की अलग-अलग धारणाओं के कारण होती हैं.'' उन्होंने कहा कि दोनों सेनाओं के एरिया कमांडरों के बीच बाद में हुई बातचीत में इस घटना का जिक्र हुआ. पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से सैन्य गतिरोध कायम रहने के बीच यह घटना हुई. भारत लगातार इस बात पर जोर देता रहा है कि एलएसी पर शांति भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है.</p> <p style="text-align: justify;">वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना से संबंधित एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘सरकार पूरी तरह से इनकार कर रही है जबकि चीन हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता को चुनौती देता है.’’ </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The Chinese army stopped Indian graziers within our territory in Demchok, Ladakh. <br /><br />The GoI is in complete denial while China challenges our territorial sovereignty. Modi Government must recognise the Chinese challenge and our lands and rights are restored. <a href="https://t.co/cv2XPV1SkN">pic.twitter.com/cv2XPV1SkN</a></p> — Mallikarjun Kharge (@kharge) <a href="https://twitter.com/kharge/status/1564213205958021120?ref_src=twsrc%5Etfw">August 29, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी हुआ विवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से सैन्य गतिरोध कायम रहने के बीच यह घटना हुई. भारत लगातार इस बात पर जोर देता रहा है कि एलएसी पर शांति भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है.</p> <p style="text-align: justify;">पैंगोंग झील क्षेत्र में 5 मई, 2020 को हिंसक झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध के हल के लिए भारतीय और चीनी सेनाओं ने 16 दौर की बातचीत की है. दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियार तैनात किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-China Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-'भारत चीन के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है, मगर शर्तों के साथ'" href="https://ift.tt/18NhZ72" target="">India-China Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-'भारत चीन के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है, मगर शर्तों के साथ'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-China Relation: हिंद महासागर में भारत के अलर्ट रहने से ड्रैगन परेशान, भारतीय मीडिया पर लगाए झूठे आरोप" href="https://ift.tt/uO9ohf0" target="">India-China Relation: हिंद महासागर में भारत के अलर्ट रहने से ड्रैगन परेशान, भारतीय मीडिया पर लगाए झूठे आरोप</a></strong></p>
from india https://ift.tt/o5A8c1X
via
0 Comments