<p style="text-align: justify;"><strong>Independence Day 2022:</strong> स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) जवान 75 पर्वत चोटियों पर चढ़ाई करेंगे और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास 75 दिन तक लंबी दूरी की गश्त करेंगे. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पूर्वी सीमा पर विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त को &lsquo;अमृतारोहण&rsquo; नामक पर्वतीय अभियान शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;">प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने आगे बताया कि जिन पर्वत चोटियों पर चढ़ाई की जाएगी वे एलएसी पर आईटीबीपी की 75 सीमा चौकियों के पास स्थित हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के स्पोक्सपर्सन पांडेय ने कहा,&nbsp; 'इनमें से 33 चोटियां लद्दाख में, 16 उत्तराखंड में, 11 सिक्किम में, 10 हिमाचल प्रदेश में और पांच अरुणाचल प्रदेश में हैं. साथ ही बताया कि आईटीबीपी के हिमवीर 15 अगस्त 2022 को इन विभिन्न 75 चोटियों पर चढ़ाई करेंगे और एक साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सबसे ऊंचा पर्वत</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईटीबीपी अधिकारी ने बताया कि सबसे ऊंची पर्वत चोटी 18,750 फुट की है और वह सिक्किम में स्थित है. स्पोक्सपर्सन पांडेय पांडेय ने कहा कि इसी प्रकार, आईटीबीपी ने एलएसी पर 75 दिन लंबी &lsquo;रिले रेंज गश्त&rsquo; (LRP) शुरू की है. उन्होंने कहा कि रिले एलआरपी एक अगस्त को लद्दाख में कराकोरम दर्रे से शुरू हुई और वह 75 दिन पूरे करने के बाद 14 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के जाछेप ला में समाप्त होगी. इस दौरान सीमा पर लगभग 7,575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. आपको बता दें कल देश 76वें स्वतंत्रता दिवस बनाएगा. जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार हो रही राजधानी दिल्ली, देखें तस्वीरें" href="https://ift.tt/vribG1a" target="">Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार हो रही राजधानी दिल्ली, देखें तस्वीरें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="President Address Highlights: 'आदिवासी समाज का जिक्र', देश के नाम राष्ट्रपति के 32 मिनट के भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/We07ZHu" target="">President Address Highlights: 'आदिवासी समाज का जिक्र', देश के नाम राष्ट्रपति के 32 मिनट के भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/bYU5Swu
via