<p style="text-align: justify;"><strong>Har Ghar Tiranga: </strong>&lsquo;आजादी का अमृत महोत्सव&rsquo; पर्व पर आयोजित तिरंगा यात्रा (TIranga Yatra) को हरी झंडी दिखाने शनिवार को मेरठ (Meerut) पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रजातंत्र की जननी है और जब हम तिरंगा (Tricolor) की बात करते हैं तो हम श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) को नहीं भूल सकते. उन्होंने कहा कि एक देश में एक विधान, एक निशान, एक संविधान चलेगा, जिसको भारतीय जनता पार्टी ने पूरा कर दिखाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आने वाले 25 साल में देश को सबसे आगे ले जाएंगे</strong></p> <p style="text-align: justify;">नड्डा ने कहा, 'हमने अपना समर्पण दिया, लाखों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी (BJP)के कार्यकर्ता इस हर घऱ तिरंगा (Har Ghar Tiranga) यात्रा का सफल बना रहे हैं. आने वाले 25 साल में हमें इस देश को सर्वोच्च स्थल तक पहुंचाना है. जिस आक्रामकता के साथ मंगल पांडे ने देश के लिए बलिदान दिया था, उसी जोश और उमंग के साथ हम तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का कार्य करें.'</p> <p style="text-align: justify;">देश के नागरिकों से तिरंगे की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने का आह्वान करते हुए नड्डा ने कहा कि यह सिर्फ झंडा नहीं बल्कि आन, बान और शान का प्रतीक है और इससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए.&nbsp;&lsquo;&lsquo;यह समर्पण का चिन्ह है, राष्ट्र के निर्माण का चिन्ह है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नड्डा बोले-देश कानून से चलता है</strong></p> <p style="text-align: justify;">पांच हजार बाइक सवारों के साथ नड्डा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. वह अमर जवान ज्योति भी गए और 1857 की क्रांति के नायकों का पुण्य स्मरण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, &lsquo;&lsquo;मेरठ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह मेरा सौभाग्य है, मैं ऐतिहासिक नगरी में आया हूं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भी क्रांतिकारी भूमि से हुआ है. यह वीर भूमि है, देश को देश प्रेम के साथ जोड़ेंगे और आज देश राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत है. तिरंगे में जो धर्म चक्र है, वह धर्म चक्र बताता है कि यह देश कानून से चलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Politics: 'थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए...' बिहार में नई कैबिनेट को लेकर डिप्टी सीएम का बयान" href="https://ift.tt/bYI9eJj" target="">Bihar Politics: 'थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए...' बिहार में नई कैबिनेट को लेकर डिप्टी सीएम का बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India-China: 'चीन को भारतीय क्षेत्र में हमने नहीं घुसने दिया', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान" href="https://ift.tt/y5xAlrm" target="">India-China: 'चीन को भारतीय क्षेत्र में हमने नहीं घुसने दिया', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/nRgJVze
via