<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi CM Arvind Kejriwal:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal)ने अपने विरोधियों पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress)का जल्द ही गुजरात बीजेपी (Gujarat BJP) इकाई में विलय हो जाएगा क्योंकि उनके बीच 'प्यार पनप रहा है.' "गुजरात का चुनाव (Gujarat Assembly Election 2023) आप और बीजेपी (AAP Vs BJP) के बीच होगा. गुजरात कांग्रेस का गुजरात बीजेपी में विलय होने जा रहा है. दोनों के बीच अभी आई लव यू-आई लव यू चल रहा है और जल्द ही बीजेपी-कांग्रेस का ये ILU-ILU खत्म हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ, "27 साल का कुशासन." है तो दूसरी तरफ आप का वादा है. केजरीवाल ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी और दूसरी ओर आप की ''नई राजनीति'' हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुफ्त बिजली-मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का किया ऐलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सहित मुफ्त बिजली की आपूर्ति प्रदान करने से लेकर कई वादे किए. आम आदमी पार्टी के नेता ने दावा किया कि पंजाब में लगभग 25 लाख घरों&nbsp; में लोगों को जीरो बिजली बिल मिला है और दिल्ली में रहने वाले कई लोगों को भी इसके लिए विशेषाधिकार प्राप्त हैं. AAP पंजाब और दिल्ली दोनों में सत्ता में है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;केजरीवाल ने कहा, "हमारा पहला वादा बिजली आपूर्ति के संबंध में है. गुजरात में लोग दुख में हैं. बिजली बिल बहुत अधिक आता है. हमने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति मुफ्त कर दी है. पंजाब में लगभग 25 लाख घरों में अभी हाल ही में फ्री बिजली आपूर्ति की गई है. लोगों को शून्य बिजली बिल मिला."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "जल्द ही, पंजाब के कुल 51 लाख घरों को सिर्फ शून्य बिल मिलेगा. हम यहां गुजरात में भी चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. हम पिछले साल के बिलों को भी माफ कर देंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात में युवाओं को देंगे रोजगार</strong></p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने गुजरात में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, ''यहां के युवा रोजी-रोटी की कमी पर अफसोस जताते हैं. कुछ ही सालों में हमने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है. हमने यहां के बेरोजगारों को 3,000 रुपये प्रति माह का भी रोजगार मुहैया कराया था. &rdquo;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने "दोस्तों" के 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं. उन्होंने कहा, 'इसकी जांच होनी चाहिए कि बीजेपी ने यह कदम क्यों उठाया और उन्होंने बीजेपी को कितना पैसा चैरिटी के लिए क्यों दिया.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात में भी आम आदमी पार्टी लोगों की पसंद&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">"गुजरात में आप की लोकप्रियता बढ़ रही है. मैंने लोगों से पूछा कि क्या हमें यहां मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली देनी चाहिए. 99 फीसदी लोगों ने कहा कि मुफ्त शिक्षा होनी चाहिए, 97 फीसदी लोगों ने कहा कि यहां होना चाहिए. स्वास्थ्य सेवा में मुफ्त इलाज, 91 फीसदी ने कहा कि मुफ्त बिजली होनी चाहिए." अरविंद केजरीवाल इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने अभियान के तहत शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nallathamby Kalaiselvi: देश की टॉप वैज्ञानिक संस्था CSIR को मिली पहली महिला DG, जानें यहां तक कैसे पहुंची कलाइसेल्वी" href="https://ift.tt/Wbjow3a" target="">Nallathamby Kalaiselvi: देश की टॉप वैज्ञानिक संस्था CSIR को मिली पहली महिला DG, जानें यहां तक कैसे पहुंची कलाइसेल्वी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बोले, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, आगामी चुनावों में शिवसेना गठबंधन से लड़ेगी बीजेपी" href="https://ift.tt/XZFlb2B" target="">Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बोले, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, आगामी चुनावों में शिवसेना गठबंधन से लड़ेगी बीजेपी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/vV1DYoz
via