<p style="text-align: justify;"><strong>Surat AAP Leader Attacked:</strong> सूरत में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. आम आदमी पार्टी सूरत के महासचिव मनोज सोरथिया (Manoj Sorathiya) पर 30 अगस्त को सिमंडा नाका के पास हमला किया गया था. इस मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गलत शिकायत देने का आरोप लगाया था. वहीं अब 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. धारा 323,324, 143, 147, 148, 294बी, 304, 506 के तहत दिनेश देसाई, भरत घेलानी, कांति सांगठिया, भावेश घेलानी, किशन देसाई, कल्पेश देवानी, महेश सकारिया और महेंद्र देसाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>AAP ने लगाया हमले का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी के महासचिव ने आरोप लगाया है कि जब वह गणेश चतुर्थी समारोह से पहले तैयारियों का जायजा ले रहे थे, तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था. आप के मुताबिक मनोज सोरथिया सूरत में पार्टी कार्यालय के पास थे, तभी बदमाशों ने नेता पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने शुरू की जांच</strong></p> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि 'भगवा संगठन' गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता से डरता है. मनोज सोरथिया के सिर पर चोट लगी है और काफी खून निकला है. मिली जानकारी के अनुसार, आप के मनोज सोरठिया स्मीमर में भर्ती हैं, जबकि BJP नेता एक निजी अस्पताल में भर्ती है. कपोदरा पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Coal Smuggling: भतीजे अभिषेक को ED का समन भेजने पर भड़की ममता बनर्जी, कहा- कानूनी लड़ाई लड़ेंगी" href="https://ift.tt/ZBrlJiT" target="">Coal Smuggling: भतीजे अभिषेक को ED का समन भेजने पर भड़की ममता बनर्जी, कहा- कानूनी लड़ाई लड़ेंगी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Gujarat Politics: AAP नेता मनोज सोरथिया पर हमले को लेकर भड़के राघव चड्ढा, BJP पर लगाया गैंगस्टरों को बढ़ावा देने का आरोप" href="https://ift.tt/fuirg6a" target="">Gujarat Politics: AAP नेता मनोज सोरथिया पर हमले को लेकर भड़के राघव चड्ढा, BJP पर लगाया गैंगस्टरों को बढ़ावा देने का आरोप</a></strong></p>
from india https://ift.tt/6QbRzlk
via
0 Comments