<p style="text-align: justify;"><strong>Ganesh Chaturthi 2022: </strong>तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर भगवान गणपति (Lord Ganapati)की अनोखी मूर्ति बनाई गई है. ये मूर्ति 32 फीट ऊंची है और सबसे खास बात ये है कि ये पवित्र मूर्ति अंजीर के पेड़ (Fig Trees) से बनी है. इस बार की पूजा में 32 फीट की ऊंची भगवान गणेश (Lord Ganesha)की ये अद्भुत मूर्ति (Unique Idol)लोगों के बीच सबसे नया आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके मूर्ति की खास बात ये है कि इसे विसर्जित नहीं किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए क्यों खास है 32 फीट की गणेश प्रतिमा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गणपति की इस मूर्ति का निर्माण करने वाली समिति के अध्यक्ष कुबेंद्रन ने बताया कि नागाई विश्वरूप विनयगर समिति द्वारा 83 अंजीर के पेड़ों से बनी भगवान गणेश की ये विशाल मूर्ति "अथी विनयगर" और भक्त 'विसर्जन' (विसर्जन) समारोह के लिए जाने वाली हजारों मूर्तियों में शामिल नहीं होंगी, लेकिन भगवान गणपति अपने भक्तों पर हमेशा कृपा करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस पवित्र मूर्ति को अंजीर के पेड़ से बनाया गया है और भगवान गणेश की इस अद्भुत छवि को तराशने का विशाल कार्य इस साल जनवरी में ही शुरू हुआ था और यह काम हाल ही में स्थपति थिरुनावुकारसर और 14 अन्य स्थपथियों द्वारा पूरा किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">कुबेरन ने पीटीआई से कहा, "हमने इस मूर्ति को 4 टन वजनी बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए और एक विशाल रथ (रथ) भी बनाया, जिस पर भगवान विराजमान होंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में भगवान गणेश की ऐसी पहली मूर्ति</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुबेंद्रन ने कहा, "COVID-19 के कारण पिछले 2 वर्षों से कोई गणेश चतुर्थी उत्सव नहीं मनाया गया था. इसलिए इस बार, मैंने पवित्र अंजीर के पेड़ से गणेश की मूर्ति बनाने का फैसला किया, जो पिछले 15 वर्षों से मेरा सपना था." कुबेरन के अनुसार, अथि (अंजीर) को हिंदुओं द्वारा बहुत पवित्र माना जाता है क्योंकि पेड़ भगवान दत्तात्रेय से जुड़ा है जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर का प्रतिनिधित्व करते हैं. साथ ही, अंजीर के पेड़ को देश में सुख, समृद्धि और दीर्घायु के प्रतीक के रूप में जाना जाता है."गणेश के लिए यह देश में एकमात्र ऐसी मूर्ति होगी. </p> <p style="text-align: justify;">नागपट्टिनम, जो यहां से करीब 300 किमी दूर है, वहां समिति की मंजूरी के बाद, मूर्ति बनाने के लिए धन जुटाया गया. फिर कावेरी डेल्टा जिलों से कच्चे अंजीर के पेड़ों के साथ इस खूबसूरत छवि को बनाने में लगभग 8 महीने लगे. प्रमुख स्थपति थिरुनावुकारसु ने कहा."हमने पिल्लैयार (गणेश का दूसरा नाम) की मूर्ति बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की," </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंजीर के पेड़ से बनी है अथी वरदार की 20 फीट मूर्ति</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुबेरन ने दावा किया कि तमिलनाडु में कांचीपुरम में कोझीकुठी गांव में श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर के अथी पेरुमल मायावरम के पास कावेरी नदी के तट पर भगवान विष्णु के अवतार अथी वरदार हैं, जो 40 साल में एक बार भक्तों को दर्शन देते हैं." ऐसा कहा जाता है कि श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर के पीठासीन देवता 20 फीट ऊंचे और अंजीर की लकड़ी से बने हैं, जबकि अथी वरदार, लेटने की मुद्रा में, 9 फीट के हैं. अथी विनयगर की पूजा दिन में दो बार की जा रही है और वर्तमान में भगवान के लिए एक आश्रय का निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ganesh Chaturthi: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/7CJKHVg" target="">Ganesh Chaturthi: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में नहीं होगी गणेश चतुर्थी पूजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Dantewada News: देवनगरी बारसर में है भगवान गणेश की विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति, जानें 11वीं शताब्दी से जुड़ी मंदिर की रोचक कहानी" href="https://ift.tt/8ayUIj6" target="">Dantewada News: देवनगरी बारसर में है भगवान गणेश की विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति, जानें 11वीं शताब्दी से जुड़ी मंदिर की रोचक कहानी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/b1PxGQg
via
0 Comments