About Me

header ads

Delhi Crime News: पत्नी ही नहीं बेटी और सास पर भी किया चाकू से वार, जानिए क्यों हमलावर बन बैठा शख्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Man Stabbed Wife:</strong> दिल्ली के मयूर विहार में एक शख्स ने अपनी पत्नी, सास और अपनी आठ साल की बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. घटना मयूर विहार के फेज वन एक्शटेंशन के मानस अपार्टमेंट में स्थित C-7 में रविवार सुबह हुई . पुलिस ने बताया कि आरोपी पति सिद्धार्थ, जिसकी उम्र 37 साल, उसने अपनी पत्नी अदिति शर्मा (37 वर्ष), सास माया देवी (उम्र 60 वर्ष) और बेटी इशिता 8 वर्ष को चाकू मार दिया. तीनों को तुरंत वसुंधरा एन्क्लेव के धर्मशिला नारायणा अस्पताल ले जाया गया जहां कि इनका इलाज चल रहा है. अभी तीनों की स्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. &nbsp;सिद्धार्थ गुड़गांव में टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर के पद पर काम करता है. पुलिस ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे का कारण&nbsp; पारिवारिक कलह और मतभेद सामने आ रहा है. पति-पत्नी ने सिविल और फैमिली कोर्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कई दीवानी मामले दर्ज करा रखे. पुलिस ने बताया कि परिवारिक कलह होने होने के कारण पति पत्नी के बीच आज सुबह ही लड़ाई हुई थी, जिसकी शिकायत मिली और हमने दोनों को पुलिस थाने से समझाकर भेज दिया लेकिन घर जाते ही दोनों में वापस में लड़ाई हो गई. इसके बाद करीब सुबह 5.25 पर आरोपी पति सिद्धार्थ ने पत्नी, सास और बेटी पर चाकू से हमला कर दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में ऐसा पहला मामला नहीं</strong><br />हाल ही में दिल्ली के शाहदरा इलाके के सुभाष पार्क में&nbsp; सास विमला देवी (70 वर्षीय) और उनकी बहू डॉली की उनके बेटे के दोस्त ने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. दरअसल बेटे शशांक ने अपने दोस्त हर्षित को घर की जिम्मेदारी देकर बाहर घूमने गया था लेकिन उसने भरोसा तोड़कर शशांक की मां और सास को जान से मार दिया. शशांक जब 16 अगस्त को घर लौटा था उसे पता लगा कि उसे अपनी मम्मी और दादी का शव मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Double Murder: बेटे के दोस्त ने ही की थी सास-बहू की हत्या, दिल्ली पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी" href="https://ift.tt/rBEnjkR" target="">Delhi Double Murder: बेटे के दोस्त ने ही की थी सास-बहू की हत्या, दिल्ली पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="घर की महिलाओं पर करता था शक, पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा" href="https://ift.tt/kTJrye6" target="">घर की महिलाओं पर करता था शक, पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/lrPaCts
via

Post a Comment

0 Comments