<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Politics Latest News:</strong> बिहार की सियासत में उठापटक का अंत हो गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस बीच एक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हो गया है. जो सर्वे हुआ है, उसमें अच्छी खबर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ये आंकड़े टेंशन में डालने वाले हो सकते हैं. सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि सीएम के तौर पर बिहार की जनता किसे पसंद करती है. बिहार की सियासत में सौदेबाजी का खेल तो हुआ, लेकिन इसमें फायदा किसका है और नुकसान किसका ये आने वाला वक्त तय करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">महागठबंधन की गणित सुझाकर सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) बने हैं, जबकि डिप्टी सीएम (Deputy CM) का पद लेकर तेजस्वी यादव संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आजतक और सी वोटर के सर्वे में जनता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव उनकी पहली पसंद हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोकप्रिय बनकर उभरे तेजस्वी यादव</strong><br />बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव लोकप्रिय चेहरे के तौर पर उभरे हैं, उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. 43 फीसदी बिहार के वोटर्स की सीएम के तौर पर पहली पसंद तेजस्वी यादव हैं. वहीं दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार हैं. हालांकि महज 24 फीसदी जनता की नजर में ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद हैं. वहीं अगर कोई बीजेपी की तरफ से सीएम बनें तो उसे चाहने वालों का आंकड़ा 19 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Bihar Politics: एबीपी न्यूज़ से सुशील मोदी बोले- नीतीश कुमार को समझना मुश्किल, RJD सावधान रहे" href="https://ift.tt/Cd52oZr" target="_blank" rel="noopener">Bihar Politics: एबीपी न्यूज़ से सुशील मोदी बोले- नीतीश कुमार को समझना मुश्किल, RJD सावधान रहे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुधवार को सीएम के रूप में ली शपथ</strong><br />जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली, जो नयी सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे. नीतीश (71) कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना! पीएम उम्मीदवार तो नहीं लेकिन...जानिए नीतीश कुमार के '24' वाले बयान के मायने" href="https://ift.tt/6xMd78p" target="">कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना! पीएम उम्मीदवार तो नहीं लेकिन...जानिए नीतीश कुमार के '24' वाले बयान के मायने</a></strong></p>

from india https://ift.tt/cYbrAhi
via