About Me

header ads

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह बिहार में 'मिशन 35' की करेंगे शुरुआत, आखिर सीमांचल दौरे के क्या हैं मायने?

<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah Visit:</strong> बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकार के गठन के बाद से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले महीने बिहार दौरे पर जा सकते हैं. होम मिनिस्टर अमित शाह अपने दो दिन के दौरे में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान बिहार के नेताओं से भी राज्य में रैलियां कराई जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ आरजेडी सहित विभिन्न विपक्षी दलों से गठबंधन कर आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद से बीजेपी ने कमर कस ली और अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में से 35 जीतने का लक्ष्य रखा है.&nbsp;</p> <div style="text-align: justify;"><strong>गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा</strong><br />बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के के बाद बीजेपी ने 'मिशन बिहार' शुरू कर दिया है. इस मिशन के तहत बीजेपी अपने बड़े नेताओं से बिहार में बड़ी-बड़ी रैलियां करवाएंगी और इसकी शुरुआत देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">सूत्रों ने बताया कि अगले महीने यानी सितंबर की 23 और 24 तारीख को गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे. इन दो दिनों में होम मिनिस्टर अमित शाह सीमांचल में एक से दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे.</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">पूर्णिया में 23 सितंबर को होने वाली रैली में बिहार के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे जबकि इसे मुख्य रूप से गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. दूसरे दिन 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह के जरिए महागठबंधन के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसको देखते हुए सीमांचल इलाके को बीजेपी ने अपना पहला केंद्र बनाया है</div> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछली बार गृह मंत्री अमित शाह बिहार कब गए थे?&nbsp;</strong><br />इसी साल 30-31 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे जहां कि उन्होंने पटना में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में शिरकत थी. इस दौरान बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">इसके 10 दिन बाद ही बिहार में जेडीयू और आरजेडी ने गठबंधन कर लिया था. अमित शाह का 2 महीने के भीतर ही दूसरा बिहार दौरा है. बता दें कि साल 2019 में हुए आम चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीट में से 39 पर एनडीए जीती थी. इन 39 लोकसभा सीट में से 16 पर जेडीयू ने जीत हासिल की थी.</p> <p style="text-align: justify;">अब गठबंधन की नई परिस्थितियों में चिराग पासवान को भी अगर जोड़ लें तो एनडीए के पास 23 सीटें है. साल 2024 के लिए नीतीश कुमार के बिना भी बीजेपी ने 35 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है. अमित शाह का यह दौरा इसी मुहिम की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है, गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे से बिहार में मिशन 35 की शुरुआत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढे़ं-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं संग अमित शाह ने की बैठक, संगठन को मजबूत बनाने को लेकर हुई चर्चा" href="https://ift.tt/7VctWLl" target="">Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं संग अमित शाह ने की बैठक, संगठन को मजबूत बनाने को लेकर हुई चर्चा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amit Shah Review Meeting: अमित शाह आज J&amp;K में चुनाव और सुरक्षा के मुद्दे पर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद" href="https://ift.tt/mQgSR4E" target="">Amit Shah Review Meeting: अमित शाह आज J&amp;K में चुनाव और सुरक्षा के मुद्दे पर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद</a></strong></p>

from india https://ift.tt/dJKjkpb
via

Post a Comment

0 Comments