<div id=":7cl" class="Ar Au Ao"> <div id=":7cp" class="Am Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" contenteditable="true" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true"> <p style="text-align: justify;"><strong>UN Peacekeeping Forces:</strong> अफ्रीकी देश कांगो (Congo) में सोमवार से यूएन (UN) की शांति सेना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन में मंगलवार को यूएन शांति सेना की तरफ से तैनात दो भारतीय जवानों की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारी और यूएन के शांति सैनिकों के बीच लगातार संघर्ष हो रहा है. <br /> <br />उग्र प्रदर्शन के दौरान विद्रोही सैनिक यूएन की शांति सेना के कैंप में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में भारत के दो और मोरक्को का एक जवान शहीद हो गये. सभी सैनिक यूएन पीसकीपिंग फोर्स का हिस्सा थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब शुरू हुए थे हिंसक प्रदर्शन</strong><br />इन दिनों कांगो के विद्रोही दल शांति सेना का विरोध करने के लिए सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं. यूएन की आर्मी इन्फोर्समेंट हमले वाले कैंप पर पहुंच रही है क्योंकि अभी भी विद्रोहियों और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के बीच गोलीबारी जारी है. कांगो में शांति सेना को एमओएनयूएससीओ (MONUSCO) के नाम से जाना जाता है जो फ्रांसीसी का फुल फॉर्म है.</p> <p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई 2022 को कांगो के बुटेम्बो में तैनात बीएसएफ के 2 जवानों की गोलीबारी की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कांगो में यूएन पीसकीपिंग फोर्स के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का आह्वान किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधिक प्रदर्शनकारियों की वजह से नहीं पहुंच पाई भीड़</strong><br />प्रदर्शनकारियों ने मोरोको रैपिड डिप्लॉयमेंट कैंप को चारों तरफ से घेर लिया. इसी कैंप में बीएसएफ की प्लाटून तैनात थी. हालांकि मौके पर कांगो पुलिस (पीएनसी) और सेना (एफआरडीसी) के सैनिक पहुंचे लेकिन 500 से अधिक लोगों की अनुमानित भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके. </p> <p style="text-align: justify;">स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एमओआरआरडीबी (MORDB) के जवानों ने हवा में गोलियां चलाईं और बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे लेकिन प्रदर्शनकारी तीन अलग-अलग जगहों पर दीवार को तोड़ने में कामयाब रहे और इस क्रम में बीएसएफ (BSF) के सैनिक घायल हो गये और उनकी मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेश मंत्री जयशंकर ने भी जताया दुख</strong><br />विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वह दो बहादुर भारतीय शांति सैनिकों को खोने पर बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि ''आक्रोशपूर्ण हमलों'' के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्हें न्याय कठघरे में लाया जाना चाहिए. मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="National Herald Case: सोनिया गांधी को ED ने कल फिर बुलाया, कई घंटों की हिरासत के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को छोड़ा | 10 बड़ी बातें " href="https://ift.tt/bFZPqtG" target="">National Herald Case: सोनिया गांधी को ED ने कल फिर बुलाया, कई घंटों की हिरासत के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को छोड़ा | 10 बड़ी बातें </a></strong></p> </div> </div> <p><strong><a title="BJP Leader Arrest: वेश्यालय चलाने के आरोप में मेघालय का बीजेपी नेता UP से गिरफ्तार" href="https://ift.tt/xecIkd3" target="">BJP Leader Arrest: वेश्यालय चलाने के आरोप में मेघालय का बीजेपी नेता UP से गिरफ्तार</a></strong></p>
from india https://ift.tt/jNB2fzK
via
0 Comments