<p style="text-align: justify;"><strong>Sidhu Moose Wala Case:</strong> पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Rattan Sidhu) पर हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले के पास उस समय पथराव किया गया, जब वह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी ट्रेन (Shatabdi Train) में यात्रा कर रहे थे. पत्थरों के हमले से कांच की खिड़की टूट गई. एजी की शिकायत पर हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने डीडीआर दाखिल किया है. बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से एजी अनमोल रतन सिद्धू कल ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेश हुए थे और आज वापस चंडीगढ़ जा रहे थे, तभी उन पर पथराव किया गया. </p> <p style="text-align: justify;">इस हमले को लेकर अनमोल रतन सिद्धू ने कहा कि मैं अपनी कानूनी टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट गया था. हमारे पास लॉरेंस बिश्नोई के पिता द्वारा सीबीआई जांच के लिए दायर एक मामले सहित कई मामले थे जिन्हें हमने खारिज करवाया. एक अन्य मामला भी बिश्नोई के पिता ने दायर किया है जिसमें उसकी हिरासत दिल्ली भेजने के लिए कहा गया, हमने इसका भी विरोध किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7-8 लड़कों ने किया पथराव</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के बाहर शताब्दी ट्रेन के माध्यम से अपनी वापसी के बारे में बात की थी. सफर के दौरान रास्ते में, पानीपत स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन धीमी गति से चली. तभी 7-8 लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया. वे केवल मेरी सीट की ओर निशाना लगा रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से कर रही पूछताछ</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, पंजाबी गायक <a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/oyMaji4" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a> की बीती 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में अब तक कई शूटरों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर लिया हुआ है और उससे इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पंजाब पुलिस की अब तक की जांच से पता चला है कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार के निर्देशन में कथित तौर पर काम कर रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉरेंस बिश्नोई के पिता चाहते हैं मामला दिल्ली ट्रांसफर हो</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के पिता ने सुप्रीम कोर्ट (Suprene Court) से जांच को दिल्ली (Delhi) स्थानांतरित करने की मांग की है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि वह पंजाब पुलिस (Punjab Police) की हिरासत में सुरक्षित नहीं है और जांच को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की. मामले को सुन रही न्यायधीशों की पीठ ने लॉरेंस बिश्नोई के पिता के वकील को याचिका वापस लेने की सलाह दी और कहा कि पंजाब (Punjab) सरकार को उसकी देखभाल करनी है और वे देखभाल कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार अंकित सेरसा और सचिन भिवानी को कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में, 5 दिन की मिली कस्टडी" href="https://ift.tt/jAC3kZz" target="">Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार अंकित सेरसा और सचिन भिवानी को कोर्ट ने भेजा पुलिस हिरासत में, 5 दिन की मिली कस्टडी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जवान शहीद और 2 जख्मी" href="https://ift.tt/kKgSWfX" target="">Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जवान शहीद और 2 जख्मी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/oPciA4M
via
0 Comments