<p style="text-align: justify;"><strong>RCP Singh Resigns:</strong> बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी रहे राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. आज कैबिनेट की बैठक के बाद आरसीपी सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/VajrBeS" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Modi) ने आरसीपी सिंह की तारीफ भी की. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनके इस्तीफे के बाद अब उनकी नई भूमिका को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आरसीपी सिंह का राज्यसभा सांसद के तौर पर कल यानि गुरुवार को अंतिम दिन है. राम चंद्र प्रसाद सिंह 2010 से बिहार से राज्यसभा सांसद रहे हैं. हालांकि इस बार उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया. राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही है कि नीतीश कुमार से मनमुटाव के कारण उनको फिर से राज्यसभा में नहीं भेजा गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक साल पहले बने थे केंद्रीय मंत्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड के कोटे से एक साल पहले ही मोदी कैबिनेट में मंत्री थे. उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली थी. राजनीति में आने से पहले वे यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे. उन्होंने 2010 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू में शामिल हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे </strong></p> <p style="text-align: justify;">दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. चर्चा है कि नीतीश कुमार से अनबन के चलते उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद मुक्त कर दिया गया था. वहीं अब मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) से इस्तीफे के बाद उनके भविष्य की बात करें तो पिछले कुछ समय से उनकी बीजेपी से काफी नजदीकी रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या हो सकता है आरसीपी सिंह का अगला कदम?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आरसीपी सिंह अपनी मौजूदा पार्टी को अलविदा कहते हैं तो उनके लिए बीजेपी (BJP) में जाना इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि बिहार (Bihar) में बीजेपी और जेडीयू (JDU) की सरकार है. बीजेपी ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) का पार्टी में स्वागत किया तो जेडीयू के साथ गठबंधन में दरार पड़ सकती है. वहीं जेडीयू उन्हें कोई बड़ा पद दे इसकी संभावनाएं कम ही हैं. हालांकि राजनीति में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. ऐसे में अब आरसीपी सिंह का अगला कदम क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RCP Singh Resigns: जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा" href="https://ift.tt/PYViuFg" target="">RCP Singh Resigns: जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mukhtar Abbas Naqvi Resigns: नकवी के इस्तीफे के बाद मोदी कैबिनेट में एक भी मुसलमान मंत्री नहीं, संसद में भी बीजेपी का कोई मुस्लिम सदस्य नहीं" href="https://ift.tt/UHcwzaY" target="">Mukhtar Abbas Naqvi Resigns: नकवी के इस्तीफे के बाद मोदी कैबिनेट में एक भी मुसलमान मंत्री नहीं, संसद में भी बीजेपी का कोई मुस्लिम सदस्य नहीं</a></strong></p>
from india https://ift.tt/0kTFBLP
via
0 Comments