About Me

header ads

Odisha: पाइका मेमोरियल के लिए ओडिशा सरकार ने दी 9 एकड़ से ज्यादा की जमीन, पाइका विद्रोह की याद में बनेगा स्मारक

<p style="text-align: justify;"><strong>Paika Memorial in Odisha:</strong> ओडिशा (Odisha) में पटनायक सरकार (Patnaik Government) ने पाइका मेमोरियल (Paika Memorial) के निर्माण के लिए 9.685 एकड़ भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ओडिशा मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान खुर्दा (Khurda) जिले के बरुनेई हिल (Barunei Hill) में पाइका विद्रोह (Paika Rebellion) की याद में बनने जा रहे "पाइका स्मारक" के निर्माण के लिए 9.685 एकड़ सरकारी भूमि को मंजूरी दी.</p> <p style="text-align: justify;">ओडिशा में मंगलवार 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान केंद्र सरकार को भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि ओडिशा मंत्रिमंडल ने पाइका विद्रोह की याद में पाइका स्मारक के निर्माण के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को 9.685 एकड़ की सरकारी भूमि प्रदान करने का निर्णय लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खोरधा जिले में बनेगा पाइका स्मारक</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यह भी बताया गया कि केंद्र सरकार को पाइका स्मारक बनाने के लिए खोरधा जिले की खोरधा तहसील के तहत मौजा खोरधा में सरकारी भूमि का आवंटन किया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र प्रधान ने दिया धन्यवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा कि "इस स्मारक को ओडिशा की वीरता के प्रतीक के रूप में देखा जाएगा और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगा."</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस (ILS), भुवनेश्वर के निदेशक पद्म श्री डॉ अजय परिदा (Scientist Ajay Parida) के निधन पर दुख व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा की है कि डॉ परिदा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/46Jtgiz Scheme: अग्निवीरों की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र पर विवाद के बाद रक्षा मंत्री की सफाई, 'हमने नहीं किया कोई बदलाव, पहले से चली आ रही परंपरा'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/9SFabJg DSP Murder: हरियाणा के नूंह में पुलिस एकाउंटर, डीएसपी हत्याकांड में शामिल बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/MoD4K6s
via

Post a Comment

0 Comments