<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Corona News: </strong>देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 659 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले के मामलों से 53 फीसदी ज्यादा हैं. संक्रमण से आज एक की जान चली गई. कल मुंबई में कोरोना के 431 केस दर्ज किए गए थे. मुंबई में जुलाई की शुरुआत से संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. जानिए महानगर की ताजा स्थिति क्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक 19 हजार 620 लोगों की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 16 हजार 132 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, शहर में अब तक संक्रमण से मृत्यु के मामले 19,620 पर पहुंच गए हैं. मुंबई में संक्रमण के दैनिक मामले लगातार पांचवें दिन के बाद फिर से बढ़े हैं. शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर संक्रमण से 1289 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक 10 लाख 90 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में अब कोरोना के 6409 सक्रिय मामले बचे हैं. यानी इतने लोगोंं का इलाज चल रहा है. बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में मामले की सकारात्मकता दर 7.96 प्रतिशत और ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है. <span class="Y2IQFc" lang="hi">शहर में कोरोना के अब तक कुल 1,75,78,193 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 8,276 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए.</span></p> <p><strong>महाराष्ट्र में 1,515 मामले, तीन की मौत</strong></p> <p>महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3098 नए मामले मिले और छह और मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,89,909 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,949 पर पहुंच गया.</p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CPnMtp2f4vgCFaqErAIdPiEC9w"> <div id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0__container__"> </div> </div> </div> </div> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/jxWQb6m Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच सड़कों पर भरा पानी, सीएम शिंदे ने लिया हालात का जायजा, 9 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/We5DCbV News: ऑटो में लाखों के गहने और नकदी से भरा बैग भूली महिला, फिर मुंबई पुलिस ने ऐसे किया बरामद</a></h4>
from india https://ift.tt/fj30gxY
via
0 Comments