<p style="text-align: justify;"><strong>Monsoon Season: </strong>देश के कुछ हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) में देरी के कारण चालू खरीफ सत्र (Kharif Season) में अब तक धान (Paddy) की बुवाई का रकबा 24 फीसदी घटकर 72.24 लाख हेक्टेयर रह गया है. इस तरह तिलहन (Oilseeds) का रकबा 20 प्रतिशत घटकर 77.80 लाख हेक्टेयर है. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.</p> <p style="text-align: justify;">फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) की समान अवधि में 95 लाख हेक्टेयर में धान और 97.56 लाख हेक्टेयर में तिलहन बोया गया था. खरीफ फसलों की बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के साथ साथ शुरू होती है. धान खरीफ की प्रमुख फसल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस साल सामान्य मानसून का अनुमान<br /></strong>भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल सामान्य मानसून का अनुमान लगाया है और इस साल एक जून से छह जुलाई के बीच कुल वर्षा ‘सामान्य के करीब’ थी. हालांकि, इस दौरान मध्य भारत में वर्षा में 10 प्रतिशत और देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में दो प्रतिशत कमी थी. मौसम विभाग के ताजा अनुमानों के मुताबिक छह जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान पूर्व और उत्तर-पूर्वी भारत के प्रमुख चावल उगाने वाले क्षेत्र में बारिश की कमी 36 प्रतिशत तक थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वाणिज्यिक फसलों का रकबा कम था </strong><br />कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ सत्र में आठ जुलाई तक वाणिज्यिक फसलों - गन्ना, कपास, और जूट का रकबा करीब एक प्रतिशत कम था. चालू खरीफ सीजन में आठ जुलाई तक दालों का रकबा एक प्रतिशत बढ़कर 46.55 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 46.10 लाख हेक्टेयर था. हालांकि, अरहर और उड़द का रकबा घट गया.</p> <p style="text-align: justify;">तिलहनों में, सोयाबीन का रकबा 21.74 प्रतिशत घटकर 54.43 लाख हेक्टेयर रह गया, जबकि मूंगफली का रकबा 19 प्रतिशत घटकर 20.51 लाख हेक्टेयर रह गया. चालू सत्र में अब तक कुल मोटे अनाज का रकबा मामूली बढ़कर 65.31 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 64.36 लाख हेक्टेयर था.</p> <p style="text-align: justify;">विशेषज्ञों ने कहा कि प्रमुख फसलों (Major Crops) की बुवाई में कमी की भरपाई के लिए जुलाई में बारिश (Rain) महत्वपूर्ण है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IMD Alert For Delhi: बारिश की बूंदों से अब सराबोर होगी दिल्ली, इस तारीख से कम हो जाएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान" href="https://ift.tt/sDZHl1P" target="">IMD Alert For Delhi: बारिश की बूंदों से अब सराबोर होगी दिल्ली, इस तारीख से कम हो जाएगी गर्मी, मौसम विभाग का अनुमान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर दुनिया के बड़े लीडर्स ने जताया दुख" href="https://ift.tt/YhgE6UJ" target="">Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर दुनिया के बड़े लीडर्स ने जताया दुख</a></strong></p>
from india https://ift.tt/gfOjTHD
via
0 Comments