About Me

header ads

Monkeypox Threat: मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज माने जा रहे भाई-बहन में नहीं हुई संक्रमण की पुष्टि, डॉक्टरों ने कही ये बात

<p><strong>Monkeypox Threat:</strong> हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संदिग्ध मरीज के तौर पर उपचार करा रहे दो नाबालिग भाई-बहन में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. एक डॉक्टर ने रविवार को यह जानकारी दी. ढाई साल के एक लड़के और उसकी डेढ़ साल की बहन को यमुनानगर सिविल अस्पताल (Yamunanagar Civil Hospital) में भर्ती कराया गया था. जहां उनको मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए बनाए आइसोलेशन में रखा गया.</p> <p>यमुनानगर की सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने फोन पर &lsquo;पीटीआई-भाषा&rsquo; से कहा, &lsquo;&lsquo;उनकी रिपोर्ट आ गयी हैं, दोनों संक्रमित नहीं पाए गए हैं.&rsquo;&rsquo; उन्होंने बताया कि भाई-बहन के शरीर पर लाल चकते पड़े गए थे और फफोले हो गए थे. जांच की रिपोर्ट रविवार को आयी है.</p> <p><strong>क्या बोलीं डॉक्टर?</strong><br />ड़ॉ ने बताया कि मरीजों के मुताबिक उनकी त्वचा पर दाने हो गए और उसमें से कुछ सूख गए. त्वचा पर लाल चकते पड़ गए. दोनों को बुखार भी था. हमने उनका इलाज शुरू कर दिया और उनके नमूने दिल्ली स्थित एम्स को भेजे गये. वहां भी दोनों मरीजों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.&rsquo;&rsquo;</p> <p><strong>मंकीपॉक्स नहीं तो फिर मरीजों को क्या बीमारी है?-डॉक्टर</strong><br />यह पूछे जाने पर कि उन्हें क्या बीमारी है, इस पर डॉक्टर ने कहा, &lsquo;&lsquo;यह बैक्टीरियल इंफेक्शन लगता है. चूंकि दाने बहुत ज्यादा थे, तो हम उन्हें संदिग्ध (मंकीपॉक्स) मानकर इलाज कर रहे थे.&rsquo;&rsquo; ये बच्चे पिछले 12 दिनों से बीमार थे और शुरुआत में इन्होंने निजी चिकित्सक से इलाज कराया. इनके माता-पिता मजदूर हैं.</p> <p><strong>अब मरीजों का कैसे इलाज करेंगे डॉक्टर?</strong><br />डॉक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि उनको बच्चों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) जैसे लक्षण दिखायी देने के बारे में सूचना मिली और उन्हें इलाज के लिए एक एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर ने कहा कि हमने आगे जांच के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञों (Skin Specialist) को भी बुलाया है.</p> <p><strong><a title="Vridha Pension: 'पांच दिन का राशन भी नहीं आता', 10 साल बाद भी भारत के गरीब बुजुर्गों को मिलती है 300 रुपये महीने पेंशन" href="https://ift.tt/SHerZng" target="">Vridha Pension: 'पांच दिन का राशन भी नहीं आता', 10 साल बाद भी भारत के गरीब बुजुर्गों को मिलती है 300 रुपये महीने पेंशन</a></strong></p> <p><strong><a title="Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की बड़ी जीत, 11-0 से घाना को दी मात" href="https://ift.tt/LYAlBkr" target="">Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की बड़ी जीत, 11-0 से घाना को दी मात</a></strong></p>

from india https://ift.tt/CF79UPd
via

Post a Comment

0 Comments