<p style="text-align: justify;"><strong>JKPM Merge In AAP:</strong> जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजनीतिक दल जेके पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) का आज आम आदमी पार्टी ( AAP) में विलय हो गया. इससे पहले AAP के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से जेके पीपुल्स मूवमेंट पार्टी से जुड़े नेताओं ने मुलाकात की. इसके बाद आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रभारी इमरान हुसैन (Imran Hussain) की मौजूदगी में जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट से जुड़े सभी नेता AAP में शामिल हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान इमरान हुसैन ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के विकास को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ देख रहे हैं. जम्मू कश्मीर पीपुल्स मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. गुलाम मुस्तफा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर में जेके पीपुल्स मूवमेंट पार्टी बनाई थी. जब आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में आई तो फैसला किया कि मिलकर काम करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल से क्यों प्रभावित हुए पार्टी ज्वाईन करने वाले ये नेता?</strong><br />जम्मू कश्मीर की बेहतरी के लिए एक होकर लड़ेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की मार्गदर्शन में आगे बढ़ना चाहते हैं. जेके पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रहे रियाज माजिद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए अच्छा रहेगा कि हम आम आदमी पार्टी में शामिल होकर काम करें. इस मिशन को कामयाब बनाकर रहेंगे. इस दौरान AAP के जम्मू कश्मीर प्रभारी और मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर लोग हर राज्य में आम आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. कश्मीर के अंदर भी आज काफी लोग AAP से जुड़ने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू कश्मीर में कब बनीं थी जम्मू कश्मीर पीपुल्स मुवमेंट पार्टी?</strong><br />जम्मू कश्मीर के अंदर 2019 में जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी बनी थी. इसके अध्यक्ष डॉ. गुलाम मुस्तफा, कोषाध्यक्ष मुदासिर गुल, महासचिव जावेद अहमद खान, मुख्य प्रवक्ता रियाज माजिद सहित अन्य पूरी पार्टी का विलय आज आम आदमी पार्टी में करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीके से प्रभावित होकर इन लोगों ने यह पार्टी जम्मू कश्मीर में बनाई थी. </p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर में भी अब आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के लिए यह सभी शामिल हो रहे हैं. पूरे हिंदुस्तान में लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के विकास को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली मॉडल की तरफ देख रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले पीपुल्स मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा?</strong><br />जम्मू कश्मीर पीपुल्स मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. गुलाम मुस्तफा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि हमने देखा कि दिल्ली में एक बहुत अच्छी हुकुमत चलाई जा रही है. जम्मू कश्मीर की सियासत से तंग आकर सभी ईमानदार लोगों ने यह पार्टी बनाई. इसके बाद यह पार्टी इन्हीं सिद्धांतों पर चलती रही. अब आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में आई तो हमने सोचा कि क्यों ना हम भी उनके साथ मिलकर काम करें.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद हमारी मुलाकात अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित अन्य नेताओं के साथ हुई. इनकी जो सोच थी वही हम लेकर निकले थे. ऐसे में हम लोग अब अलग नहीं रहेंगे. इसके बाद आपके सामने यह ऐलान करना चाहते हैं कि हम लोग एक साथ मिलकर रियासत जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की बेहतरी के लिए एक होकर लड़ेंगे. आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में हमारी पूरी पार्टी शामिल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद Lalit Modi को डेट कर रही हैं Sushmita Sen, नहीं की है शादी" href="https://ift.tt/gw2MkiR" target="">रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद Lalit Modi को डेट कर रही हैं Sushmita Sen, नहीं की है शादी</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Twitter Down: भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ट्विटर हुआ डाउन, कंपनी की तरफ से कही गई ये बात" href="https://ift.tt/rUgJvDN" target="">Twitter Down: भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ट्विटर हुआ डाउन, कंपनी की तरफ से कही गई ये बात</a></strong></p>
from india https://ift.tt/pIGdFbQ
via

0 Comments