<p style="text-align: justify;"><strong>India Richest Women List: </strong>कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरून (Kotak Private Banking-Hurun) ने भारत की सबसे अमीर महिलाओं (India Richest Women) की सूची जारी की है. टॉप 100 में सबसे ज्यादा 25 महिलाएं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से, 21 महिलाएं मुंबई (Mumbai) से और 12 महिलाएं हैदराबाद (Hyderabad) से हैं. देश की टॉप आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra)भारत की सबसे दौलतमंद महिला हैं. तो वहीं, ब्यूटी ब्रांड नाइका शुरू करने वाली फ़ाल्गुनी नायर (Nykaa Falguni Nayar) खुद के दम पर सबसे अमीर बनी महिलाओं में शीर्ष स्थान पर हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हो रही है वो हैं कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal). </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूची में 100 भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत में जन्मीं और पली-बढ़ी उन 100 महिला कारोबारियों को कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरून की सूची में जगह दी गई है, जो सक्रिय तौर पर पारिवार के बिज़ेनस को चला रही हैं या फिर जिन्होंने ख़ुद का कारोबार खड़ा किया है. सूची में शामिल सभी 100 महिलाओं की कुल संपत्ति एक साल में 53 फ़ीसदी बढ़ी है. वर्ष 2020 में ये 2.72 लाख करोड़ थी जो 2021 में बढ़कर 4.16 लाख करोड़ हो गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि देश के औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इन महिलाओं की हिस्सेदारी अब दो फ़ीसदी हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूची के टॉप तीन में कौन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरून द्वारा जारी की गई ये रिपोर्ट 31 दिसंबर 2021 तक महिलाओं की नेट वर्द के आधार पर तैयार की गई है, जिसके मुताबिक एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नाडर की कुल संपत्ति 54 फ़ीसदी बढ़कर 84 हज़ार 330 करोड़ हो गई है. वहीं, नाइका की फाउंडर 59 वर्षीय फ़ाल्गुनी नायर की कुल संपत्ति अब 57 हज़ार 520 करोड़ की हो गई है. इस तरह से नायर की संपत्ति में कुल 963 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूची में शामिल 10 सबसे अमीर महिलाएं-</strong></p> <p style="text-align: justify;">1.रोशनी नाडर </p> <p style="text-align: justify;">2.फ़ाल्गुनी नायर</p> <p style="text-align: justify;">3 किरण मजूमदार शॉ</p> <p style="text-align: justify;">4. नीलिमा मोटापरती,</p> <p style="text-align: justify;">5.राधा वेंबू,</p> <p style="text-align: justify;">6.लीना गांधी तिवारी</p> <p style="text-align: justify;">7.अनु आगा और मेहर पदमजी,</p> <p style="text-align: justify;">8.नेहा नरखेड़े,</p> <p style="text-align: justify;">9.वंदना लाल</p> <p style="text-align: justify;">10.रेणु मुंजाल </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कनिका टेकरीवाल की क्यों हो रही चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीबीसी हिंदी न्यूज के मुताबिक-सूची में एक नाम कनिका टेकरीवाल का है जो टॉप 10 में तो नहीं हैं फिर भी उनकी चर्चा हो रही है. इसकी वजह ये है कि कनिका इस सूची की सबसे कम उम्र में शीर्ष दौलतमंद महिलाओं में शामिल हुई हैं. कनिका टेकरीवाल की संपत्ति में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी कुल संपत्ति 420 करोड़ रुपये की है.</p> <p style="text-align: justify;">'अपने ऊपर भरोसा' रखने को जीवन का मूलमंत्र बताने वाली कनिका टेकरीवाल ने 'जेट सेट गो' नाम की कंपनी को शुरू की है और एविएशन क्षेत्र में अपना परचम लहराया, जहां आमतौर पर पुरुषों का वर्चस्व माना जाता है. महज़ 33 साल की कनिका ने एक एविएशन क्षेत्र में ऐसा उद्यम शुरू किया, जिसके बारे में लोगों को ज़्यादा जानकारी नहीं है. कनिका की कंपनी लोगों को प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर मुहैया कराती है. इसके ज़रिए कोई भी आसानी से प्राइवेट एयरक्राफ़्ट, हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैंसर से जंग लड़ीं और जीतीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीवन में चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया था कि कैसे महज़ 17 साल की उम्र में उन्होंने एक एविएशन कंपनी में काम किया जहां से उन्हें अपना कारोबार शुरू करने की प्रेरणा मिली. लेकिन कनिका जब 20 साल की हुईं तो उन्हें पहले कैंसर से जंग लड़नी पड़ी लेकिन इस बीमारी ने उन्हें पहले से अधिक मज़बूत बना दिया. कनिका कहती हैं कि कोई भी चीज़ जीवन में आसानी से मिले तो इसका मतलब है कि वो पूरी नहीं मिली.</p> <p style="text-align: justify;">लोगों ने उनके कारोबार के आइडिया पर मज़ाक भी बनाया. दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में कनिका ने बताया, "मैंने 24 साल की उम्र में अकेले कंपनी शुरू की थी. ग्राहकों से मैं नाम बदल-बदलकर बात किया करती थी. धीरे-धीरे मेरी कंपनी बड़ी हुई."</p> <p style="text-align: justify;">हुरून की सूची में शामिल होने का पैमाना पहले 100 करोड़ रुपये था लेकिन इस साल उन्हें जगह दी गई जिनके पास कम से कम 300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. शीर्ष 10 महिला कारोबारियों में ये कट-ऑफ़ 6,620 करोड़ रुपये है जो कि बीते साल की तुलना में 10 फ़ीसदी बढ़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="शी जिनपिंग और जो बाइडेन के बीच दो घंटे चली बात, चीनी राष्ट्रपति बोले- 'जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा'" href="https://ift.tt/aYmOeX9" target="">शी जिनपिंग और जो बाइडेन के बीच दो घंटे चली बात, चीनी राष्ट्रपति बोले- 'जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Monkeypox: अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले, बाइडेन प्रशासन उठा सकता है ये बड़ा कदम" href="https://ift.tt/VzHP6mb" target="">Monkeypox: अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले, बाइडेन प्रशासन उठा सकता है ये बड़ा कदम</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Mkm9xU1
via
0 Comments