<p style="text-align: justify;"><strong>Recruitment Processes Under Agnipath Scheme:</strong> एक ओर जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) का विरोध देखा गया. वहीं अब भारतीय सेना (Indian Army) और नौसेना (Navy) ने शुक्रवार को अग्निपथ योजना के तहत अपनी भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू कर दी है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय ने कहा, अग्निपथ योजना के तहत सबसे पहले 24 जून को भारतीय वायुसेना अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. भारतीय वायुसेना को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए गुरुवार तक 2.72 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नौसेना और सेना में अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन शुरू</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया, भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया. भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए 1 जुलाई से अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर भारतीय सेना में शामिल हों.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>25 प्रतिशत को बाद में मिलेगा नियमित सेवा का अवसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में भारत की तीनों सेनाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अग्निपथ योजना के तहत अब साढ़े 17 से 21 साल तक के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार की ओर से 14 जून को इस योजना को सबके सामने लाया गया था. जिसके बाद कई राज्यों में हुए बवाल के बाद सरकार ने 16 जून को इस साल के लिए इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया था. वहीं 4 साल के रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/kPQsNvt Aircraft: दुश्मनों की धड़कन बढ़ा देगी भारत की ये कामयाबी! DRDO के बिना पायलट वाले इस लड़ाकू एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/er2S0hE Zubair Case: मोहम्मद जुबैर को जेल से राहत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/vJSgTaE
via
0 Comments